ड्रग विनष्टीकरण की बड़ी प्रक्रिया आईजी डीआइजी की निगरानी में सम्पन्न

सात जिलों के 480 प्रकरणों में 78 टन ज़ब्त अवैध मादक पदार्थों का विनष्टीकरण कराया गया - आईजी उज्जैन रेंज श्री उमेश जोगा

113

ड्रग विनष्टीकरण की बड़ी प्रक्रिया आईजी डीआइजी की निगरानी में सम्पन्न

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । संभाग के जुड़े समीपवर्ती 7 जिलों में अवैध जब्त मादक द्रव्यों , अफ़ीम डोडाचूरा समेत अन्य सामग्री का विनष्टीकरण विधिपूर्वक निगरानी में किया यह जानकारी उज्जैन रेंज आईजी पुलिस श्री उमेश जोगा ने दी

IMG 20250124 WA0029

गुरुवार को मादक द्रव्यों की विनष्टीकरण प्रक्रिया में मौजूद रहे आईजी श्री जोगा ने बताया कि भारत सरकार नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरों नई दिल्ली द्वारा जारी स्टेंडिंग आदेश एवं वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग द्वारा रूल्स एवं नोटिफिकेशन 10 मई 2007 के अन्तर्गत धारा 4.1 के अनुसार तथा नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय के आदेश दिनांक 03.07.2010 के द्वारा मादक पदार्थो के विनष्टीकरण हेतु उज्जैन जोन अन्तर्गत रतलाम एवं उज्जैन रेंज की गठित ड्रग विनष्टीकरण समितियों द्वारा रतलाम रेंज के जिलों जिला नीमच, मन्दसौर एवं रतलाम में जप्त मादक पदार्थो जैसे- डोडाचुरा, अफीम, गांजा, स्मैक एवं अल्प्राजोलम आदि का विनष्टिकरण पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी तथा उज्जैन रेंज के जिलों उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा में जप्त मादक पदार्थो का विनष्टिकरण पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन की अध्यक्षता में गठित कमेटी की निगरानी में किया जाने संबंधी आदेश दिये गये ।

IMG 20250124 WA0030

इसके परिपालन में विनष्टीकरण कार्यवाही को अंतिम रूप दिया गया ।

 

आईजी श्री जोगा के अनुसार रतलाम रेंज एवं उज्जैन रेंज के पुलिस थानों में जप्त वर्ष 2019 से 2024 तक केे मादक पदार्थो जैसे – डोडाचुरा, अफीम, गांजा, स्मैक चरस, एमडी एवं अल्प्राजोलम आदि का विनष्टिकरण पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम श्री मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन की अध्यक्षता में गठित कमेटी की निगरानी में गुरुवार को विक्रम फैक्ट्री खोर एवं अल्कोलाईड फैक्ट्री नीमच में किया गया। रतलाम रेंज कमेटी के पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आंनद एवं उज्जैन रेंज कमेटी के सदस्य पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोत एवं पुलिस अधीक्षक शाजापुर श्री यशपाल राजपुत थें।

ड्रग विनष्टिकरण कमेटी रतलाम द्वारा जिला नीमच, मंदसौर एवं रतलाम के पुलिस थानों के 456 प्रकरणों में जप्त डोडाचुरा, अफीम, गांजा, स्मैक, एमडी एवं अन्य मादक पदार्थो का नष्टीकरण किया गया। ड्रग विनष्टीकरण के तहत नीमच जिलें के पुलिस थानों के 216 प्रकरणों में जप्त 374 क्विंटल 69 किलो 520 ग्राम डोडाचुरा, 75 किलो 707 ग्राम अफीम, 117 किलो 220 ग्राम गांजा,

 

मंदसौर जिलें के पुलिस थानों के 175 प्रकरणों में 320 क्विंटल 52 किलो 878 ग्राम डोडाचुरा, 88 किलो 354 ग्राम अफीम, 07 किलो 266 ग्राम गांजा, 02 किलो 101 ग्राम 130 मिली ग्राम स्मैक, 01 किलो 588 ग्राम एमडी, 01 किलो 110 ग्राम चरस, 280 ग्राम अल्प्राजोलम एवं 330 गांजे के पौधें,

 

रतलाम जिलें के पुलिस थानो ंके 65 प्रकरणों में 75 क्विंटल 98 किलो 446 ग्राम डोडाचुरा, 25 किलो 480 ग्राम अफीम, 27 किलो 786 ग्राम गांजा, 63 ग्राम स्मैक, 130 ग्राम एमडी, 93 किलो 100 ग्राम गांजे के पौधें एवं 15 गांजे के पौधें का नष्टीकरण किया गया। डोडाचुरा, गांजा, स्मैक एवं अल्प्राजोलम का नष्टीकरण विक्रम फैक्ट्री खोर में एवं अ्फीम अल्कोलाईड फैक्ट्री नीमच में जमा की गई।

 

*ड्रग विनष्टिकरण कमेटी उज्जैन द्वारा उज्जैन रेंज के उज्जैन, देवास, शाजापुर एवं आगर-मालवा के कुल 24 प्रकरणों में जप्त 06 क्विंटल 77 किलो 966 ग्राम डोडाचुरा, 07 क्विंटल 12 किलो 649 ग्राम गांजा, 15. ग्राम स्मैक, 06 किलो 662 ग्राम चरस, 0.060 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 0.053 ग्राम एमडी का नष्टीकरण विक्रम फैक्ट्री खोर में एवं अ्फीम अल्कोलाईड फैक्ट्री नीमच में जमा की गई ।

 

गुरुवार देर तक चली विनष्टीकरण कार्यवाही में नारकोटिक्स नियम पालन कराया गया । आई जी उज्जैन रेंज उमेश जोगा डीआईजी रतलाम रेंज मनोजकुमार सिंह विशेष निगरानी करते देखे गए मौके पर आवश्यक निर्देश भी दिये ।