Fine imposed on Health Officer : स्वास्थ्य अधिकारी सिंह, झोन व वार्ड प्रभारी पर 500-500 रूपए का जुर्माना!

वार्ड 45 में प्रतिबंधित डिस्पोजल व पॉलीथीन का हो रहा था उपयोग!

610

Fine imposed on Health Officer : स्वास्थ्य अधिकारी सिंह, झोन व वार्ड प्रभारी पर 500-500 रूपए का जुर्माना!

Ratlam : शहर की साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर महापौर प्रहलाद पटेल प्रतिदिन शहर के वार्डों में दौरा करते हुए दुकानदारों और रहवासियों को सड़क पर कचरा नहीं डालने के लिए समझाइश दे रहें हैं इतना ही नहीं निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निर्देश देकर सख्ती से स्वच्छता की और ध्यान देने और इसमें कोई भी कोताही नहीं बरतने का कड़े शब्दों में निर्देश देते हैं।

 

बावजूद इसके महापौर प्रहलाद पटेल गुरुवार सुबह शहर की सफाई व्यवस्था का हाल देखने निकले थे, इस दौरान वार्ड क्रमांक 45 में प्रतिबंधित डिस्पोजल व पॉलीथीन का उपयोग पाये जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, झोन प्रभारी तरूण राठौड़ तथा वार्ड प्रभारी सुनील गौरन पर 500-500 रूपए का जुर्माना लगाया।

 

महापौर पटेल ने बताया कि रतलाम शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये जाने हेतु 16 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग अमले की बैठक के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी, झोन प्रभारी तथा वार्ड प्रभारी को निर्देशित किया गया था कि जिस क्षेत्र में प्रतिबंधित डिस्पोजल व पॉलीथीन का उपयोग व निर्माण पाया गया तो स्वास्थ्य अधिकारी, संबंधित झोन प्रभारी तथा वार्ड प्रभारी पर जुर्माना किया जाएगा। निर्देश के बाद भी निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 45 की दुकानों में डिस्पोजल व अमानक पॉलीथीन का उपयोग पाये जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी, झोन प्रभारी व वार्ड प्रभारी पर जुर्माना किया गया।

IMG 20250124 WA0040

इसके साथ ही अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल पूर्णतः प्रतिबंध के बाद भी ऐसे दुकानदार जो कि अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल का उपयोग कर रहें हैं। ऐसे 5 दुकानदारों से अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल जब्त करते हुए उन पर जुर्माने की कार्यवाहीं की गई।

नगर निगम द्वारा उकाला रोड, दिलीप नगर, अशोक नगर के 5 दुकानदारों से डिस्पोजल व 8 किलो अमानक पॉलीथीन जब्त की जाकर दुकानदार भारत व चिलीज रेस्टोरेंट पर 500-500, शिवा, बादल व लखन पर 250-250 रूपए का जुर्माना लगाया। कार्यवाहीं के दौरान दल प्रभारी राजेन्द्र सिंह पवांर, राकेश शर्मा, कृष्णा बैरागी, सुनील बैरागी आदि मौजूद थे।