Major Train Accident in Thailand : चलती ट्रेन पर क्रेन गिरने से बड़ा हादसा, 22 की मौत

62

Major Train Accident in Thailand : चलती ट्रेन पर क्रेन गिरने से बड़ा हादसा, 22 की मौत

थाईलैंड में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बैंकॉक से ट्रेन उत्तर पश्चिमी प्रांत जा रही थी, उसी दौरान एक निर्माणाधीन क्रेन, ट्रेन पर गिर गई, जिससे ट्रेन बेपटरी हो गई। 

थाईलैंड में चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन, 22 लोगों की मौत; 30 से ज्यादा घायल - thailand crane collapse on train 22 killed 30 injured

थाईलैंड में एक बड़ा हादसा हो गया है. राजधानी बैंकॉक से थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत जा रही एक ट्रेन उस समय पटरी से उतर गई जब एक क्रेन उसके ऊपर गिर गई. पुलिस ने कहा कि इस बड़े हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 घायल हो गए. यह दुर्घटना बुधवार, 14 जनवरी की सुबह बैंकॉक से 230 किमी दूर नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएफपी से इस बात की पुष्टि की है कि हादसे में “22 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए.”

ट्रेन थाईलैंड के उबोन रतचथानी प्रांत के लिए जा रही थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक क्रेन हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी, तभी वह ढह गई और गुजरती ट्रेन के ठीक उपर गिर गई. इससे ट्रेन पटरी से उतर गई और कुछ देर के लिए उसमें आग लग गई. बचाव कार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वहां पहुंचे बचावकर्मी घायल लोगों को बचाने के लिए ट्रेन के मलबे को काटते हुए दिख रहे

पुलिस ने कहा, “आग बुझा दी गई है और बचाव कार्य जारी है.”

ट्रेन में कुल 195 लोग सवार थे

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार थाईलैंड के परिवहन मंत्री फिफाट रत्चाकिटप्रकर्ण ने कहा कि ट्रेन में 195 लोग सवार थे और अधिकारी मृतकों की पहचान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Iran Revolution2026 : तनाव चरम पर,ईरान में खामेनेई की इस्लामिक सत्ता के खिलाफ बुर्का खोलकर महिला का प्रदर्शन