बागली को ज़िला बनाओ: आंदोलन ने पकड़ी तेजी, CM चौहान 4 बार कर चुके है सार्वजानिक घोषणा, देखिए वीडियो

आंदोलन अपने दूसरे चरण में पंहुचा, 5 गांव के ग्रामीण बाइक रैली के रूप में पहुंचे धरना स्थल, हुंकार महारैली के पोस्टर का विमोचन

1335

बागली को ज़िला बनाओ: आंदोलन ने पकड़ी तेजी, CM चौहान 4 बार कर चुके है सार्वजानिक घोषणा, देखिए वीडियो

कुंवर पुष्पराज सिंह सिसोदिया की रिपोर्ट

बागली। बागली जिला बनाओ अभियान सहयोग समिति के अनिश्चितकालीन धरने ने शनिवार को 25 दिन पूर्ण कर लिए। इस अवसर पर आंदोलन का दूसरा चरण शुरू हुआ। जिसमें आगामी 9 सितंबर को प्रस्तावित जन हुंकार रैली के पोस्टर का विमोचन हुआ। इसके पूर्व कमलापुर क्षेत्र के कमलापुर, पालखा,कांजर, गोपीपुर एवं चापड़ा क्षेत्र के रहवासी बाइक रैली के रुप में बागली जिला बनाओ अभियान सहयोग समिति के धरना स्थल बागली के थाना चौराहे पर पहुंचे।

धरने को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विनोद बावेल ने कहा कि वर्तमान खरीफ फसलों को पानी की बेहद जरुरत है। उसी प्रकार सम्पूर्ण बागली अनुविभाग क्षेत्र को नए ज़िले बागली की जरुरत है।

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष हुकम पटेल ने कहा कि देवास जिले का क्षेत्रफल अधिक होने से किसानों को बहुत सी योजनाओं से वंचित होना पड़ता है। बागली जिला घोषित होने से अधिसंख्य किसान शासन ही हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित होंगे। क्यूंकि वर्तमान में योजनाओं का प्राप्त होने वाला कोटा किसानों की संख्या के मद्देनजर ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।

राकेश जाट ने भी सविस्तार जिले की जरुरत,उपयोगिता और संभावित ज़िले से होने वाले लाभों की जानकारी दी। धरने को इजहार कुरैशी, गिरधर परमार, अधिवक्ता राजेंद्रकुमार ईनाणी व प्रवीण चौधरी आदि ने भी संबोधित किया।

इस दौरान माखन नाहर, रमेश यादव, संतोष बागवान, कमल यादव, कमलेश मोदी, मुकेश गुप्ता, राजेश बानीवाल, मुकेश राठौर, सिद्धनाथ पाटीदार, उमेश पाटीदार, डॉ सुनील उपाध्याय, मोहन राठौर, कैलाश गुप्ता, नरेंद्र सोरठ, श्रीकांत दीक्षित, शिवालाल यादव, कलाउद्दीन काज़ी व संतोष बागवान आदि उपस्थित थे। संचालन सोमेश उपाध्याय ने किया और आभार मनोज कानूनगो ने प्रकट किया।

पिछले दिनों भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के युवाओं ने मुख्य बाजार में स्थित शहीदे आजम भगतसिंह की प्रतिमा से लेकर थाना चौराहे तक रैली निकाल कर बागली जिला बनाओ अभियान के लिए डोर टू डोर संपर्क का संकल्प लिया। मोहित भाटी, पप्पू गुर्जर, आशीष भंवर, सन्नी सोलंकी, शाहिद शेख, रणधीर उदावत, यश उदावत, सूर्यम मंडलोई, रवि गोस्वामी व प्रितेश तंवर आदि सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे।

पोस्टर का विमोचन हुआ

शनिवार को कमलापुर क्षेत्रवासियों के धरने के बाद आगामी 9 सितंबर को प्रस्तावित जन हुंकार रैली के पोस्टर का विमोचन हुआ।

देखिए वीडियो जिसमें सीएम चौहान बागली को जिला बनाने की घोषणा कर रहे हैं-

समिति ने पोस्टर के एक हिस्से पर मुख्य रूप से सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा बागली ज़िले को लेकर की गई 4 सार्वजानिक घोषणाओं और 6 बार के आश्वासन को उल्लेखित करते हुए निवाड़ी, नागदा, मऊगंज और पांढुरना को जिला बनाकर बागली क्षेत्रवासियों के आहत होने। पोस्टर के दूसरे हिस्से पर बागली जिला क्यों विषय को बिंदु बद्ध किया गया है। जिसमें दूरस्थ आदिवासी अंचल देवास जिला मुख्यालय से अधिकतम दूरी 130 किमी, अलीराजपुर के बाद दूसरा सबसे बड़ा आदिवासी और पिछड़ा क्षेत्र, भौगोलिक दृष्टि से 14 ज़िलों से बड़ा भू भाग और पर्यटन की दृष्टि से देशी पर्यटन के लिए समृद्ध क्षेत्र युक्त विस्तृत भू भाग आदि विशेषताओं को लिया है।

9 सितंबर को जन हुंकार महारैली

समिति के प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश कुमार गुर्जर ने बताया धरने के 25 दिन बीत जाने के बावजूद सरकार हमारी जायज मांग के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है। जिसे लेकर अब क्षेत्र में आक्रोश पनपने और बढ़ने लगा है। इसी के मद्देनजर अब आंदोलन के दूसरे चरण में आगामी 9 सितंबर को बागली में एक बड़ी जन हुंकार महारैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अनुमानित तौर पर पूरे क्षेत्र से करीब दस हजार लोग मांग के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे। महारैली को लेकर स्वस्फूर्त हो कर लोग आगे आ रहे है।