मलय श्रीवास्तव इसी माह हो रहे हैं रिटायर,93 बैच के IAS अनुपम राजन CS वेतनमान में होंगे पदोन्नत
भोपाल: मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा और उद्यानिकी विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन इसी माह में मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत हो जाएंगे।
दरअसल इसी माह के अंत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव रिटायर हो रहे हैं। उनके रिक्त पद पर अनुपम राजन CS वेतनमान में पदोन्नत होकर अपर मुख्य सचिव बनेंगे। मलय श्रीवास्तव भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं जबकि अनुपम राजन 1993 बैच के IAS हैं।
माना जा रहा है कि अनुपम राजन को पदोन्नति के पश्चात अपर मुख्य सचिव के रूप में मलय श्रीवास्तव के स्थान पर पदस्थ किया जा सकता है।
गृह विभाग के ACS शिवनारायण मिश्रा अगले साल जनवरी में रिटायर हो रहे हैं। उनके रिक्त पद पर आवासीय आयुक्त मध्यप्रदेश भवन तथा लोक परिसंपत्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनिरुद्ध मुखर्जी मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत होंगे।
शिवनारायण मिश्रा 1990 बैच के और अनिरुद्ध मुखर्जी 1993 बैच के IAS अधिकारी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी अगले साल फरवरी में रिटायर होंगे। उनके स्थान पर 1994 बैच के सबसे वरिष्ठ IAS अधिकारी संजय शुक्ला को मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत किया जाएगा। हालांकि संजय शुक्ला के पहले 93 बैच की दीप्ति गौड़ मुखर्जी भी मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत होगी लेकिन वे पहले से ही केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं। वे केंद्र में कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यरत हैं।