मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं सृजन इंस्टिट्यूट ने किया आईआईपीपी का शुभारंभ

_हुआ 15 विद्यार्थियों का चयन_ 

436

मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं सृजन इंस्टिट्यूट ने किया आईआईपीपी का शुभारंभ

रतलाम: मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं सृजन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड साइंस के संयुक्त तत्वाधान में इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट पार्टनरशिप प्रोग्राम मालवा चेम्बर ऑफ कॉमर्स मध्यप्रदेश के सचिव वरुण जी पोरवाल,अतिथिद्वय गुस्ताद अंकलेसरिया तथा संजय व्यास ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

प्रारंभ में कॉलेज के चेयरमैन अनिल झालानी ने स्वागत भाषण में विद्याार्थियों को इस प्रारम्भ किए गए नवीन योजना का लाभ लेने का आव्हान किया।

मालवा चेंबर के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल ने अपने उद्बोधन में प्रोग्राम की रूपरेखा देते हुए बताया कि इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट पार्टनरशिप प्रोग्राम एक ऐसी कार्यप्रणाली हैं,जो उद्योग एवं शिक्षण संस्थान के बीच सामंजस्य स्थापित कर सेतु का कार्य करती है,जिससे विद्यार्थी को रोजगार व्यवसाय एवं उद्योग स्थापित करने में सहयोग प्रदान हो सके। रतलाम की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों को रतलाम के इंजीनियरिंग आईटीआई आदि कॉलेजों से सामंजस्य बनाकर वर्तमान समय में जो आधुनिक एवं नवीन तकनीक जैसे उपकरण,मशीनरी,रोबोटिक आदि से अध्ययनरत विद्यार्थियों से साझा किया जाएगा एवं उन्हें अपने उद्योगों पर प्रशिक्षण देकर नए नवीन टेक्नोलॉजी तकनीक युक्त उपकरणों पर काम करने हेतु एवं को समझने एवं कार्य करने हेतु अवसर प्रदान किया जाएगा। जिससे कि विद्यार्थियों में को देश विदेशों की नवीन तकनीक संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके विद्यार्थियों को स्वयं का रोजगार व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

पोरवाल ने यह भी बताया कि मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स से हम राज्य एवं केंद्र सरकार के माध्यम से अध्यनरत विद्यार्थियों को जर्मनी,अमेरिका आदि जैसे देशों में प्रशिक्षण सुविधाएं प्राप्त हो ऐसी पहल कर रहे हैं,जिससे कि यहां के अध्ययनरत विद्यार्थी दूसरे देशों की नवीन तकनीक से रूबरू हो सकें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुस्ताद अंकलेसरिया ने मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं सृजन कॉलेज को बधाई प्रेषित करते हुए इस पाठ्यक्रम को अत्यंत लाभकारी बताया जिससे कि विद्यार्थी नई टेक्नोलॉजी से रूबरू हो सकेंगे। उन्होंने अपने व्यवसाय के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑटोमोबाइल क्षेत्र में नवीन तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई l

विशिष्ट अतिथि मालवा ऑक्सिजन के डायरेक्टर संजय व्यास ने विद्यार्थियों से समय की उपयोगिता के बारे में चर्चा कर उन्हें अपने उद्योग द्वारा हर प्रकार की सहायता करने की प्रदान करने की आश्वासन दिया साथ ही यह भी कहा कि हफ्ते में दो से तीन दिनों में 5-6 विद्यार्थी उनके उद्योग में आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं,एवं वर्तमान समय में उपयोग हो रही टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इंडस्ट्रीज इंस्टीट्यूट पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत कटारिया प्लास्टिक,कटारिया इरीगेशन, मालवा ऑक्सीजन,अंकलेसरिया ऑटोमोबाइल,पोरवाल इंडस्ट्रीज एवं जीआर इंडस्ट्रीज द्वारा 15 विद्यार्थियों का चयन भी किया गया।अतिथियों का स्वागत काॅलेज प्राचार्य जे.एस.यादव ने किया।

*संचालन तथा आभार*

संचालन सृजन कॉलेज की ट्रेनिंग प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग ऑफिसर संतोष टांक ने किया तथा आभार मालवा चेंबर के संभाग प्रमुख संस्कार कोठारी ने माना।

इस अवसर पर उद्योगपति, फेकल्टीज व विद्यार्थी उपस्थित रहें।