60 हजार रु के लिए मैनेजर को भट्टी में भूना, सिमको फैक्ट्री हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

260

60 हजार रु के लिए मैनेजर को भट्टी में भूना, सिमको फैक्ट्री हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

 

कटनी। कटनी जिले में कुठला थाना क्षेत्र के कछगवां में सिमको कंपनी के मैनेजर की हत्या कर उसकी लाश को जलती चूना भट्ठी में फेंकने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पैसे चोरी करने की नीयत से कंपनी कार्यालय में घुसे और जब मैनेजर समनू विश्वकर्मा ने उन्हें देख लिया तो लाठी डंडे से पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने फिर उसके गले में लटकी चाबी निकालकर लॉकर खोलकर पैसे निकाले और फिर उसका शव जलती भट्ठी में फेंक दिया था।

*पुलिस की गिरफ्त में आरोपी*

कुठला पुलिस ने पूरे मामले में दो सगे भाई सहित उनके दो अन्य साथियों को आरोपी बनाया है। वहीं, घटना की जानकारी होने के बाद भी पुलिस को न जानकारी देने पर मां ब्रजरानी ठाकुर पर 120बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया, मैनेजर समनू विश्वकर्मा की हत्या के मामले में आरोपी आशीष सिंह ठाकुर, रंजीत सिंह ठाकुर जो सगे भाई हैं, उनके साथ विनोद सिंह और समन सिंह को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या करना स्वीकार किया है। मामले में लूट की रकम 60 हजार रु भी जब्त की गई है आरोपी की मां बृजरानी पर धारा-120बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।