Manawar News: साढ़े 9 करोड़ से बन रहे सिविल अस्पताल के निर्माण कार्यो की विधायक ने की जांच की मांग

301

Manawar News: साढ़े 9 करोड़ से बन रहे सिविल अस्पताल के निर्माण कार्यो की विधायक ने की जांच की मांग

स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

मनावर: यहां सेमलदा मार्ग पर साढ़े नौ करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणाधीन सिविल अस्पताल में ठेकेदार व निर्माण एजेंसी द्वारा घटिया और गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है। यह बात मनावर के विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा ने कार्य के निरीक्षण के दौरान कहीं।
उन्होंने उक्त कार्य की स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश सचिव स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। विधायक डॉ अलावा ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि निर्माणाधीन सिविल अस्पताल के प्रवेश द्वार से लेकर खिड़की, दरवाजे तक घटिया प्लाईवुड के लगाएं जा रहें हैं। फ्लोरिंग में भी घटिया क्वालिटी की टाइल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। आईसीयू कक्ष की खिड़की के पास प्लाई लगा कर उस पर बिजली के स्वीच बोर्ड लगा दिए हैं, जिससे बारिश में पानी का रिसाव होने से कभी भी शार्ट सर्किट से आग लग सकती है । अस्पताल की छत भी वाटरप्रूफ न बनाने से बारिश में यहां छत टपक ने लगेगी,ऐसे अस्पताल का भविष्य क्या होगा,यह अभी से ही सामने आ रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 04 at 14.42.02 1

विधायक डॉ अलावा ने बताया कि न तो यहां मरीजों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है और न ही पार्किंग एरिया व गार्डन का निर्माण किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को लाने ले जाने के लिए लिफ्ट का होना जरूरी है,जिसे छोड़ दिया गया है, जो एक गंभीर लापरवाही है। सभी निर्माण कार्यो में घटिया स्तर की सीमेंट, कमजोर प्लाईवुड व अन्य मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इन सभी की उच्च स्तरीय जांच की जा कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए।
डॉ अलावा ने नगरपालिका द्वारा पच्चीस लाख की लागत से बनाए जा रहे पाली क्लिनिक की भी जांच की मांग की है। विधायक तथा अन्य डाक्टरों ने अपने स्तर पर जांच कर पाया कि इस सिविल अस्पताल के निर्माण में ढाई तीन करोड़ से ज्यादा की राशि नहीं लगी है। बाकी की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। इसलिए जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।