Mandla News: VC रूम की छत गिरी, इंजीनियर सहित कुछ अधिकारी हुए घायल

1247

मण्डला: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर चल रही वीडियो कॉन्फ्रेंस के बीच मंडला कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी बिल्डिंग के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम की छत गिरने से इंजीनियर सहित अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से उन्हें एक प्राइवेट चिकित्सालय में इलाज हेतु भेजा गया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आकांक्षा मिश्रा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जनपद पंचायत मंडला के सिर में चोट होने के कारण उन्हें सिटी स्कैन के लिए रेफर किया गया है। उपयंत्री प्राची द्विवेदी, ब्लॉक क्वाऑर्डिनेटर जनपद पंचायत मंडला, आबिद खान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जनपद पंचायत बिछिया तथा मवाई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर इस घटना में घायल हुए हैं।