Mandsaur Breaking: लोकसभा नामांकन के लिए मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री मंदसौर पहुंचे, भाजपा प्रत्याशी के साथ निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत नामांकन
जनसभा और रोड़ शो में होंगे शामिल
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। लोकसभा चुनाव के तय कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खंडवा से चलकर दोपहर मंदसौर पहुंचे। हवाई पट्टी से सीधे कलेक्टर कार्यालय सुशासन भवन पहुंच कर भाजपा के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के साथ निर्वाचन कार्यालय में नामांकन प्रस्तुत किया।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर एवं जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा सहित पांच प्रतिनिधि नामांकन में मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को नामांकन प्रस्तुत किया गया। एसडीएम शिवलाल शाक्य भी मौजूद रहे।
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गांधी चौराहा स्थित जनसभा के लिए रवाना हो गये। मुख्यमंत्री डॉ यादव पदग्रहण के बाद पहली बार मंदसौर आये हैं।
जनसभा के बाद मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सांसद विधायक आदि नगर में पार्टी द्वारा आयोजित रोड़ शो में शामिल होंगे। जिले भर के कार्यकर्ता जनसभा में उपस्थित हैं।