Real Brothers Cracked UPSC with Same Rank:रिजल्ट के आते ही परिवार में खुशी की लहर

756
UPSC CSE 2024 Final Result Declared

Real Brothers Cracked UPSC with Same Rank:रिजल्ट के आते ही परिवार में खुशी की लहर

यूपीएससी सीएसई 2023 में अयान जैन ने 16वीं रैंक हासिल करते हुए IAS पद के लिए चुने गए हैं। रिजल्ट के आते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, लेकिन परिवार की खुशियां उस समय दोगुनी हो गई, जब उन्हें पता चला यूपीएससी सीएसई परीक्षा में अयान जैन की वही रैंक आई है, जो साल 2020 में उनकी बड़े भाई अर्थ जैन की आई थी। आपको बता दें बड़े भाई अर्थ जैन की भी यूपीएससी परीक्षा में 16वीं रैंक आई थी। अयान और अर्थ दोनों सगे भाई है और दोनों ने अलग अलग साल में समान रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है।

अयान ने कहा, ‘मुझे एक अच्छी रैंक की उम्मीद थी, लेकिन ये कभी नहीं सोचा था कि मेरी वही रैंक आएगी, जो मेरे बड़े भाई की आई थी, लेकिन ये पूरी तरह से एक इत्तेफाक है, कि मेरी भी मेरे बड़े भाई की तरह 16वीं रैंक आई है’

IAS Who Became Singer : आईएएस सिद्धार्थ जैन की आवाज में इंदौर का वीडियो संदेश रिकॉर्ड!

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मुझे मौका मिला तो मैं भी अपनी बड़े भाई अर्थ जैन की तरह मध्य प्रदेश को अपनी प्राथमिक प्राथमिकता दूंगा’

अयान जैन ने यूपीएससी सीएसई परीक्षा के तीसरे प्रयास में इस परीक्षा को 16वीं रैंक के साथ पास किया है। इस परीक्षा में उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट मैथेमेटिक्स था। बता दें, अयान ने अपने दूसरे प्रयास में 87वीं रैंक हासिल की थी और इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) का पद चुना था। वर्तमान में उनकी ट्रेनिंग चल रही है। इस साल लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है।