Mandsaur Breaking – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल नीमच में करोड़ों रुपए लागत योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का शुक्रवार प्रातः मंदसौर संसदीय क्षेत्र के जिले नीमच प्रवास होरहा है । इस दौरान रोड़ शो के साथ जनसभा होगी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दशहरा मैदान नीमच पर आयोजित कार्यक्रम में 752.09 करोड की लागत के विभिन्न 20 विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें 593.48 करोड के 4 विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्यास तथा 158.61 करोड लागत के विभिन्न 16 कार्यो का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री जी व्दारा किया जावेगा।
इस मौके पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री डॉ.यादव व्दारा लाभ पत्र भी वितरित किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे नीमच शहर में आयोजित जन आभार यात्रा एवं विशाल रोड शो में भाग लेंगे। तदपश्चात मुख्यमंत्री डॉ.यादव दशहरा मैदान पर आयोजित विशाल जन आभार कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे तथा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे।
इनमें लगभग 700 करोड़ रुपये लागत के निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे । नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार के मुताबिक डेनिम क्लॉथ यूनिट , डुंगलावदा सड़क मार्ग , ग्वालटोली पुलिया , हवाई सेवा प्रशिक्षण पायलट प्रोजेक्ट आदि शामिल हैं ।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान नीमच पर विभिन्न विभागों व्दारा विकास गतिविधियों , उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित वृहद प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
भाजपा पार्टी स्तर पर और प्रशासनिक स्तर पर मुख्यमंत्री आगमन को लेकर व्यापक तैयारी की गई है ।
नीमच जिले के मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू , जावद विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा , नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार , भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार , वरिष्ठ नेता महेंद्र भटनागर , संतोष चोपड़ा , नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा , जिला पंचायत अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से मुख्यमंत्री डॉ यादव के स्वागत की अपील की है । मंदसौर जिले के जनप्रतिनिधि सांसद सुधीर गुप्ता , विधायक हरदीपसिंह डंग कि चंदर सिंह सिसोदिया संगठन पदाधिकारी भी मुख्यमंत्री स्वागत में नीमच रहेंगे ।
इधर प्रशासन एवं पुलिस सुरक्षा इंतजाम और निर्माण व विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास व्यवस्था में जुटा हुआ है ।
रतलाम रेन्ज डीआईजी मनोजकुमार सिंह स्वयं नीमच पहुंच चुके हैं और पुलिस बल को गाइड किया है । पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी , कलेक्टर दिनेश जैन सी ई ओ जिला पंचायत गुरुप्रसाद , मंदसौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी सहित वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटे हैं ।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नीमच कार्यक्रम में दो घंटे से अधिक समय देंगे । शुक्रवार को भोपाल से सीधे नीमच आएंगे ।