Mandsaur Breaking – कलेक्‍टर ने दो पटवारियों को निलंबित किया – सुवासरा मामले में अबतक 4 निलंबित

2755
Mandsaur Breaking

Mandsaur Breaking – कलेक्‍टर ने दो पटवारियों को निलंबित किया – सुवासरा मामले में अबतक 4 निलंबित

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर / कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सोमवार शाम जिले के सुवासरा क्षेत्र में पदस्थ पटवारी शुभम जैन एवं पटवारी मुकेश शर्मा को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।पटवारी शुभम जैन और पटवारी मुकेश शर्मा द्वारा ग्राम किशोरपुरा तहसील सुवासरा स्थित शासकीय भूमि सर्वे न. 773 में से रकबा 0.98 हे. को प्रभुलाल बलाई निवासी किशोरपुरा तहसील सुवासरा निजी स्‍वत्‍व पर दर्ज कर दी गई।

राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि पटवारी शुभम जैन और पटवारी मुकेश शर्मा ग्राम किशोरपुरा तहसील सुवासरा के द्वारा कार्य में गंभीर लापरवाही कर प्रतिवेदन दिया गया जिस कारण शासकीय भूमि निजी स्‍वत्‍व पर दर्ज कर दी गई।पटवारी शुभम जैन और पटवारी मुकेश शर्मा ग्राम किशोरपुरा तहसील सुवासरा को उक्‍त कृत्‍य के कारण तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलम्‍बन की अवधि में इनका मुख्‍यालय कलेक्‍टर कार्यालय (भू‍अभिलेख) मंदसौर रहेगा तथा उपस्थिति दिनांक से नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ते की पात्रता होगी।ज्ञातव्य है कि सुवासरा के किशोरपुरा के ग्रामवासियों की शिकायत पर डाटा एंट्री ऑपरेटर , रेवेन्यू इंस्पेक्टर दो को कलेक्टर पहले ही निलंबित कर चुके हैं आज दो पटवारियों को भी गंभीर लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया ।

स्मृतियों की असाधारण संवेदना- ‘देह-गाथा’