Mandsaur Breaking – कलेक्टर का हुआ तबादला

गौतमसिंह अपर संचालक मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बनाये गए, दिलीप कुमार यादव मंदसौर कलेक्टर होंगे

762
Major Administrative Reshuffle

Mandsaur Breaking – कलेक्टर का हुआ तबादला

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिले के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में दिनभर चर्चा रही कि मंदसौर कलेक्टर श्री गौतमसिंह का ट्रांसफर होगया है । अपुष्ट खबरें चलती रही पर अंततः मंगलवार को जारी सिंगल ऑर्डर में इसकी पुष्टि हुई ।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के आदेश से श्री गौतमसिंह को भोपाल में अपर संचालक मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड बनाया गया और मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव होंगे ।

2014 बैच के आईएएस श्री यादव भोपाल के अतिरिक्त कलेक्टर एवं प्रशासक मध्यप्रदेश वक्फ़ बोर्ड दायित्व निर्वहन कर रहे थे अब वे मंदसौर कलेक्टर होंगे ।

WhatsApp Image 2023 02 20 at 9.10.24 PM

जबकि 2011 बैच के वरिष्ठ
आईएएस कलेक्टर श्री गौतमसिंह लगभग डेढ़ वर्ष से मंदसौर पदस्थ रहे । अपनी विशिष्ट छबि के चलते की महत्वपूर्ण कार्यों और गतिविधियों को मूर्त रूप प्रदान करने में अहम भूमिका अदा की ।

जानकारों की माने तो श्री गौतमसिंह की कार्यप्रणाली शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में फ़ोकस रही राजनीतिक हस्तक्षेप सीमा से अधिक स्वीकार नहीं किया । कई अवसरों पर ऐसे दृश्य उपस्थित हुए पर साफ और स्पष्ट कार्यप्रणाली के चलते जनप्रतिनिधियों के स्वर निजी बातचीत से ऊपर नहीं उठे ।

कार्यकाल का आंकलन करें तो कई मामलों में श्री सिंह ने अगुवाई की और नवाचारों को महत्व दिया । मुख्यमंत्री आवास योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , एक जिला एक उत्पाद , प्रथम गौरव दिवस , जिले में कानून व्यवस्था , शिवना शुद्धिकरण अभियान , मेडिकल कॉलेज भूमि पूजन , अबतक की सबसे बड़ी उपस्थिति में हुई पंडित प्रदीप मिश्रा की सप्त दिवसीय कथा , प्राकृतिक आपदा शीतलहर ओलावृष्टि में नुकसानी सर्वे , पशुपतिनाथ मंदिर एवं दूधाखेड़ी माता देवस्थान के विकास में भी पर्याप्त रुचि ली , अवैध माफिया अतिक्रमण , भू माफिया खनन माफिया , आदि पर प्रशासन व पुलिस में समन्वय के साथ कार्यवाही को अंजाम देने में कसर नहीं रखी ।

हालांकि यह अनुमान किया जारहा था कि मंदसौर जिले में कलेक्टर का औसत कार्यकाल एक डेढ़ साल का रहा है उसके अनुसार तबादला संभावित था पर अचानक जिले में चल रही विकास यात्रा की होड़ जोड़ में सिंगल ऑर्डर से कलेक्टर का ट्रांसफर अन्दरखाने सत्तारूढ़ जनप्रतिनिधियों की जोर आजमाइश को नकारा नहीं जासकता ।

यह जरूर विकास यात्रा के दौरान कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए और सरकार बनवाने में अहम रहे सीतामऊ – सुवासरा विधायक और ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग , और मल्हारगढ़ क्षेत्र विधायक एवं वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा को अवश्य नागरिकों किसानों महिलाओं के रोष का सामना और प्रतिकार करना पड़ा । सवाल जवाब किये गए कही घेराव की स्थिति भी बनी । अप्रिय प्रसंग नहीं हुआ पर लोगों ने आमने सामने मुद्दे उठाये ।

इसके कारण भी कुछ नाराजगी देखने में आई ।
अलग अलग अवसरों पर सांसद सुधीर गुप्ता , मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया , गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ , भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर , भारतीय खाद्य निगम डायरेक्टर मदनलाल राठौड़ आदि कभी राजी तो कभी नाराज़ी भी रही पर कलेक्टर श्री सिंह ने अपने हिसाब से कार्य किया ।

प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव का बहुत कम प्रवास रहा कोई विशेष फ़र्क उनसे नहीं पड़ा । केवल मीटिंग और निर्देश के अलावा प्रभारी मंत्री कहीं नजर नहीं आये ।

विधानसभा चुनाव साल के अंत में होना है ऐसे में जनप्रतिनिधियों को अपने अनुकूल प्रशासन की दरकार है , वर्तमान कलेक्टर उतने अनुकूल नहीं और फिर कार्यकाल की अवधि भी ओसत होचुकी तब अभी तबादला ठीक होगा ? क्योंकि ओर विलंब खतरा भी होसकता है ?

WhatsApp Image 2023 02 20 at 9.11.16 PM

नये के साथ नया दांव नया प्रभाव यह रीति नीति खेली गई प्रतीत होती है ?
नव आगन्तुक कलेक्टर 2014 बैच के हैं और राजधानी भोपाल से मंदसौर आरहे हैं ।
जनमानस में यह भाव जरूर आया है कि स्थानांतरण प्रशासनिक प्रक्रिया है परन्तु सिंगल ऑर्डर ट्रांसफर कलेक्टर श्री गौतमसिंह की छबि के साथ न्याय नहीं है । दर्जन आधा दर्जन के साथ होता तो जनप्रतिनिधियों से शिकायत नहीं होती । ऐसा मानना है कि यह तबादला कराया गया है ।