Mandsaur Breaking – मंदसौर लोकसभा चुनाव 8 उम्मीदवार मैदान में – चुनाव चिन्ह आवंटित

मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा से कांग्रेस का - बसपा भी मैदान में

501

Mandsaur Breaking – मंदसौर लोकसभा चुनाव 8 उम्मीदवार मैदान में – चुनाव चिन्ह आवंटित

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । नाम वापसी के समय बीत जाने के बाद शेष 8 उम्मीदवार लोकसभा चुनावी मैदान में डटे हैं ।
दस दावेदारों ने नामांकन प्रस्तुत किये थे , दो नाम निर्देशन पत्र निरस्त होने के बाद आठ प्रत्याशी बचे हैं , इनमें भाजपा , कांग्रेस , बसपा मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी हैं तो पांच निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं ।
मंदसौर – नीमच – जावरा संसदीय लोकसभा क्षेत्र निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दिलीपकुमार यादव ने नाम निर्देशन पत्रों की जांच और नाम वापसी अवधि बीत जाने पश्चात सोमवार शाम सभी उम्मीदवारों को चुनावी चिन्ह आवंटित कर दिये ।

जिला निर्वाचन कार्यालय की अधिकृत सूचना के अनुसार

1 कन्हैयालाल मालवीय निवासी डीकेन तहसील जावद जिला नीमच ( बसपा ) चिन्ह हाथी

2 दिलीप सिंह गुर्जर निवासी नागदा
जिला उज्जैन
( इंडियन नेशनल कांग्रेस )
चिन्ह – हाथ

3 सुधीर गुप्ता निवासी मंदसौर
( भारतीय जनता पार्टी )
चिन्ह – कमल

4 इस्माइलखां मेव निवासी खानपुरा मंदसौर ( निर्दलीय )
चिन्ह – गैस सिलेंडर

5 मुरलीधर निवासी बड़वन मंदसौर
( निर्दलीय )
चिन्ह – कांच का गिलास

6 विजय रण निवासी ओछड़ी चित्तौड़गढ़ ( राजस्थान )
( निर्दलीय ) चिन्ह – खिड़की

7 सईद अहमद निवासी भैंसोदा मंडी
( निर्दलीय )
चिन्ह – अलमारी

8 सुशील निवासी नागदा जिला उज्जैन ( निर्दलीय )
चिन्ह- डीज़ल पम्प

चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों के साथ निर्दलीय
प्रत्याशीयों ने भी अपने चिन्हों के साथ प्रचार शुरू किया है । बसपा कांग्रेस और भाजपा पहले ही अपने अपने चिन्हों को लेकर प्रचार कर रहे हैं ।
🔸🔸
मंदसौर नीमच दोनों जिले की 7 विधानसभा के साथ रतलाम जिले की जावरा के साथ कुल 8 विधानसभा के संसदीय क्षेत्र के 18 लाख 92 हजार से अधिक मतदाता अपने।मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे ।
प्रदेश के चौथे चरण में 13 मई सोमवार को मतदान होगा ।
11 मई तक चुनावी प्रचार थम जायेगा और 4 जून को मतगणना होगी ।
निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदान , मतगणना , मतदान केंद्रों , प्रशिक्षण , मतदान दलों , पुलिस , प्रशासन आदि की तैयारियां अंतिम चरणों में है ।
व्यय प्रेक्षकों , इलेक्शन मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण, सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग , स्ट्रांग रूम आदि सभी व्यवस्था जारी है । मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप प्लान के तहत गतिविधियों के साथ नवाचार भी किया जारहा है ।
🔸🔸
इधर राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है । नामांकन के मौके पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा , राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर एवं अन्य उपस्थित रहे तो कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन अवसर पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी , पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव , राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा आदि ने जोश भरा ।
🔸🔸
आठ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में संसदीय क्षेत्र मंदसौर नीमच के अलावा राजस्थान के ओछड़ी चित्तौड़गढ़ और उज्जैन जिले के नागदा निवासी भी मैदान में हैं ।

Screenshot 20240429 232852 815 Screenshot 20240429 232903 219

वहीं भैंसोदा मण्डी ( भवानी मंडी ) झालावाड़ – कोटा के सीमा से लगे क्षेत्र के और डीकेन जावद क्षेत्र के इलाके के प्रत्याशी भी लड़ रहे हैं ।
बड़े संसदीय क्षेत्र के राजस्थान सीमा से लगे सभी इलाकों के उम्मीदवार मैदान में हैं । निर्दलीय प्रत्याशी क्या रणनीति अपनाते हैं अब पता चलेगा , प्रकट तौर पर मुख्य मुकाबला वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता ( भाजपा ) का पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ,( कांग्रेस ) के बीच होने के आसार हैं । बसपा के कन्हैया लाल मालवीय भी दावेदारी में उतर गए हैं ।