Mandsaur Breaking – फर्जी एनडीपीएस प्रकरण बनाकर अवैध वसूली का मामला विधानसभा में गुंजा

मंदसौर विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रश्नकाल में उठाया मामला

3824

Mandsaur Breaking – फर्जी एनडीपीएस प्रकरण बनाकर अवैध वसूली का मामला विधानसभा में गुंजा

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले सहित मंदसौर विधानसभा में निरंतर एनडीपीएस के मामले बनने एवं अनेक मामलो में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार संदेह किया जाता रहा है। जिले में लगातार अफीम उत्पादक किसानो एवं अन्य निर्दोष नागरिको पर झूठे प्रकरण बनाने की शिकायतो को लेकर मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जिनके पास गृह विभाग भी है प्रश्न उठाते हुये प्राप्त शिकायतो के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने को कहा।

विधायक श्री जैन ने प्रश्न के माध्यम से कहा कि यह सर्वविदित है कि मंदसौर जिला अफीम उत्पादकता के मामले में मध्यप्रदेश में श्रेष्ठ स्थान पर है। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र सहित जिले मे लगातार झूठे एनडीपीएस प्रकरण दर्ज किए जाने एवं अवैध वसूली की शिकायते आ रही है।

विधायक श्री जैन के द्वारा प्रश्नोत्तर के दौरान उठाये गये मामले में गृह विभाग देख रहे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उत्तर में बताया गया है कि इस संबंध में 146 शिकायत प्राप्त हुई है और 15 से अधिक पुलिस कर्मियों पर इसके विरुद्ध प्रकरण भी दर्ज किया गया है।

ज्ञात हो कि मंदसौर जिले में आए दिन मादक पदार्थों और एनडीपीएस के झुटे प्रकरणों को लेकर उत्पादक किसानों द्वारा शिकायतें दर्ज की जाकर असंतोष व्यक्त किया गया है।

पिछले दिनों मंदसौर जिले के ग्राम बाजखेड़ी निवासी की आत्महत्या लेकर पिपलियामंडी पुलिसथाने का घेराव कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीण जन पहुंचे थे और रूपयों की लेनदेन से प्रताड़ित होकर युवक की आत्महत्या को लेकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की थी।

विधायक श्री जैन द्वारा मंदसौर जिले सहित मंदसौर विधानसभा में आ रही झूठे एनडीपीएस प्रकरणो को गंभीरता से लिया है।
उन्होनें मंदसौर में मादक पदार्थों के लेनदेन संबंधी मामले बढने एवं अनेक मामलो में निर्दोष व्यक्तियो को फंसाने की शिकायतो को गंभीरता से लेेने का आग्रह गृह विभाग देख रहे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से किया।