Mandsaur Chaupal: बाल शोषण पर जनसंवाद

1315

Mandsaur Chaupal: बाल शोषण पर जनसंवाद

मालवा का पश्चिमी बेल्ट मन्दसौर – नीमच – जावरा – रतलाम कई कारणों से प्रख्यात भी है तो कतिपय मामलों में कुख्यात भी ।
अफ़ीम पैदावार से जाना जाता यह क्षेत्र देह व्यापार , मानव तस्करी और बाल शोषण के लिए कुख्यात होगया है । इस ज्वलंत मुद्दे पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन , बचपन बचाओ आंदोलन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से जन संवाद हुआ ।

Mandsaur Chaupal: बाल शोषण पर जनसंवाद

चिंता जनक तस्वीर सामने आई कोई 50 से 70 गांवों के आसपास , मुख्य सड़क मार्ग के इर्दगिर्द सैंकड़ों बालिकाओं , महिलाओं के माध्यम से देह व्यापार प्रचलित है । बांछड़ा समुदाय के अलावा अन्य तबके भी शामिल हैं । परिवारों की बच्चियों और महिलाओं के अलावा अन्य क्षेत्रों की बालिकाओं को भी इस अनैतिक कार्य में झोंका जारहा है ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव और जिला न्यायाधीश मोहम्मद रईस खान ने इस बुराई को रेखांकित करते हुए बताया देह व्यापार के साथ अन्य अपराध भी पल रहे हैं ।

Mandsaur Chaupal: बाल शोषण पर जनसंवाद

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन नई दिल्ली के संयोजक राजीव भारद्वाज ने बताया कि देश के 110 जिलों में इन बिंदुओं पर संगठन काम कर रहा । समाज में जागरूकता जरूरी है । यह महत्वपूर्ण होगा ।

जन संवाद में यह तथ्य भी उभरा कि चिन्हित क्षेत्रों में देह व्यापार से जुड़े तबके की संख्या हजारों में है । इन्हें मुक्त कराना , पुनर्वास कराना , संरक्षण देना , शिक्षा और वैकल्पिक रोजगार से जोड़ना मुख्य लक्ष्य है ।

यह संकल्प भी हुआ कि स्वयं सेवी संगठन , प्रशासन , पुलिस और विधिक प्राधिकरण मिलकर काम करें
बाल शोषण , यौनाचार , देह व्यापार से मुक्त कराए बच्चों को बिना डीएनए
टेस्ट कराए किसी को नहीं सौंपे जाएं ।

महेश दुबे के मुताबिक मात्र 6 माह में 100 से अधिक यौनाचार और बाल शोषण के प्रकरण प्रकाश में आये हैं ।
एक दर्ज़न से अधिक न्यायालय में प्रचलित हैं । शोषित पीड़ित वर्गों को सम्बल देना होगा । बबिता सिंह तोमर , डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर ने हर संभव सहायता का भरोसा दिया ।

जिले भर के स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार , जिला बालकल्याण समिति अध्यक्ष शंकर डोडिया , जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी , जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती , उषा सोलंकी , विधिक अधिकारी योगेश बंसल ने अपनी बात रखी ।

♦️ नये पुलिस कप्तान की आमद

2014 बेच के आईपीएस,आईआईटी
कानपुर के अभियंता अनुराग सुजानिया ने जिला पुलिस अधीक्षक पदभार बीते सप्ताह ग्रहण किया ।
वे श्योपुर से स्थानांतरित हो मंदसौर आये हैं । ग्वालियर , मुरैना , टीकमगढ़ भी पदस्थ रहे ।

Mandsaur Chaupal: बाल शोषण पर जनसंवाद

युवा पुलिस कप्तान ने अपराधों पर नियंत्रण के संकेत दिये और गरोठ की चोरी व अन्य मामलों में सख्ती और चुस्ती दिखाई है । आने वाले दिनों में क्षमता और अवांछित हस्तक्षेप से निपटने की दक्षता का पता चलेगा । विभाग में कुछ पुलिस थाना क्षेत्रों में बदलाव भी किया है ।

♦️अनुसूचित जाति छात्रावास के बिगड़े हालात

मुख्यमंत्री हो या मंत्री लाख दावे करें परन्तु प्रशासन की लालफीताशाही समस्याओं को बढ़ाने में कसर नहीं रखती ?
मामला जिला मुख्यालय समीप रेवास देवड़ा स्थित विमुक्त जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण के छात्रावास में लंबे समय से वितरण के अभाव में पड़े बड़ी संख्या में कम्बल , चादर , तकिये व अन्य उपयोगी सामग्री बरसात में भीगे खराब होगये
यह सामग्री आदिम जाति कल्याण विभाग से पृथक हुए की है ।

WhatsApp Image 2022 02 26 at 9.44.06 PM

सभी सड़ांध मारने लगी और छात्रावास के छात्रों ने कलेक्टर गौतमसिंह से गुहार लगाई । तब निकाल हुआ और सुपुर्दगी विमुक्त जाति कल्याण विभाग को दी । मज़ेदार बात यह है कि उक्त सामग्री कब आयी , भुगतान की स्थिति बारे में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने अनभिज्ञता जताई ।
छात्रों ने कई समस्याओं का ज्ञापन कलेक्टर को दिया ।

♦️ अफ़ीम फ़सल की चिंता

मंदसौर संसदीय क्षेत्र के जावरा , नीमच और मंदसौर के कोई 36 हजार काश्तकारों द्वारा अफ़ीम पैदावार ली जारही है । पहली बार साढ़े छह हजार उत्पादकों द्वारा सी पी एस ( कॉन्स्ट्रेट पॉपीस्ट्रा सक्शन ) पध्दति से सीधे डोडे से मशीन द्वारा अफ़ीम संकलित होगी ।
इसके बारे में संशय है और विरोध भी है । परन्तु परिणाम की जिज्ञासा भी बराबर है ।
टर्की , चीन , ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में यह पद्धति लागू है ।

WhatsApp Image 2022 02 26 at 9.44.05 PM 2

नारकोटिक्स विभाग का मानना है कि इससे अफ़ीम और डोडाचूरा तस्करी और इससे जुड़े अपराधों पर लगाम लगेगी । मध्यप्रदेश में लगभग तीन हजार हेक्टेयर रकबे में अफ़ीम फ़सल तैयार है । 30 हजार से अधिक परम्परागत पुरानी शैली से डोडे में चीरा लगाकर अफ़ीम एकत्र करेंगे ।
नारकोटिक्स विभाग ने किसानों को भ्रम में रहने का कहा है । केंद्र की नीति अनुसार ही काम होरहा और निगरानी भी ।
मंदसौर नीमच जिले में एकाधिक खेतों में अवैध रूप से बिना अनुमति के अफ़ीम को नष्ट किया गया है ।

♦️ अवैधानिक निर्माण को हटाया

प्रशासन ने मुहिम चला रखी है कि अवैध कार्यो , अतिक्रमण , माफियाओं के निर्माण को मामला बनते ही ध्वस्त कर दिया जाय । मुख्यमंत्री भी सार्वजनिक चेतावनी दे चुके हैं । परंतु इस बात का उत्तर नहीं मिल रहा है कि अवैध निर्माण , अतिक्रमण , भू माफिया का कब्ज़ा हुआ कैसे ?

ताजा मामला जिला मुख्यालय से सटे रेवास देवड़ा मार्ग के दौलतपुरा , बुलगड़ी , गुजरदा , दावतखेड़ी आदि क्षेत्र से राजस्व , पुलिस और पंचायत अमले ने तीन जेसीबी मशीनों से छह घंटों में लगभग पचास कच्चे पक्के अवैध निर्माण ध्वस्त कर ढाई हेक्टेयर शासकीय भूमि मुक्त कराई ।

WhatsApp Image 2022 02 26 at 9.44.05 PM

प्रशासन के मुताबिक इसका बाजार मूल्य 45 करोड़ से अधिक है ।
सवाल है कि अवैध निर्माण अचानक नहीं हुआ , पक्का निर्माण , कालम सीमेंट से , पंचायत सरपंच , पंच , सचिव आदि की जानकारी में हुआ । राजस्व अमले से अनुमति लिगई । कई सालों से लोगों के कब्जे में है । आज अवैध अतिक्रमण मान हटाया गया तो राजस्व , सचिव , सरपंच , पंच भी तो दोषी हैं । उनपर सरकार और प्रशासन कार्यवाही क्यों नहीं करता ।

Also Read: KIssa-A-IAS-IPS: पूरे देश में चर्चा है इस IAS-IPS Couple की 

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा ने मौजूं सवाल किया है
यही नहीं जिले में अवैध शराब के ठिकानों , अपराधियों के निर्माण को तोड़ा फोड़ा गया ।
मक़सद आर्थिक चोट पहुंचाने का मगर ये सब हुआ किस सरकारी अधिकारी , कर्मचारी के संरक्षण में हुआ इस पर क्यों नहीं देखा जारहा ?

♦️ 8 दिसंबर को मनेगा गौरव दिवस

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुरूप प्रदेश के हर शहर हर गांव का विशिष्ट गौरव दिवस मनेगा ।
विद्वानों और जानकारों से निकले तथ्यों पर मंदसौर का गौरव दिवस 8 दिसंबर को मनेगा ।
पुराविद डॉ कैलाश चंद्र पांडेय , वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र लोढ़ा , ब्रजेश जोशी , विधायक यशपालसिंह सिसौदिया , कलेक्टर गौतमसिंह व अन्य जानकारों के विमर्श और पुरातन तथ्यों के आधार पर यह निष्कर्ष आया है ।

Mandsaur Chaupal: बाल शोषण पर जनसंवाद

ओलिकर – गुप्त कालीन शासन काल में हूणों को पराजित करने वाले सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा स्थापित करने , दशपुर के प्राचीन गौरव को जोड़कर कार्ययोजना पर रूपरेखा बनाई जाएगी । कालिदास प्रसंग पर भी यह तिथि मंत्री , सांसद , विधायक और गणमान्य के बीच सामने आयी ।