Mandsaur Chaupal: लोकार्पण अवसर उत्साह का कम राजनीति की खींचतान का सबब बन गया

Mandsaur Chaupal: लोकार्पण अवसर उत्साह का कम राजनीति की खींचतान का सबब बन गया

मंदसौर जिले के सुवासरा – शामगढ़ में एकसाथ शासकीय महाविद्यालय भवनों का लोकार्पण अवसर उत्साह का कम राजनीति की खींचतान का सबब बन गया ।

क्षेत्र के पूर्व विधायक , पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष रहे राधेश्याम पाटीदार और वर्तमान विधायक एवं
प्रदेश के ऊर्जा व पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग के बीच बढ़ रही दूरी को उजागर कर गया ।

download 2 3

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में मंच से मंत्री श्री डंग ने दोनों महाविद्यालय की उपलब्धि अपने खाते में जोड़ते हुए कहा कि उनके पूर्व कार्यकाल में मंजूरी कराई गई । जबकि पूर्व विधायक श्री पाटीदार के मुताबिक मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने उनके स्व. पिता , पूर्व विधायक श्री नानालाल पाटीदार के निधन की श्रद्धांजलि सभा में यह घोषणा की ।

दोनों भाजपा नेताओं की तल्ख़ी यहां भी सामने आई जब लोकार्पण कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष , नगर अध्यक्ष सहित एक दर्ज़न नाम शामिल रहे परन्तु श्री पाटीदार का नाम नहीं था ।
प्रतिक्रिया में श्री पाटीदार ने कहा मंत्री जी श्रेय लेने के लिए हमें मंच पर नहीं चाहते । उनकी सोच बहुत छोटी है ।

मंत्री श्री डंग कहते हैं आमंत्रण पत्र मैंने तो नहीं बनाया ।
जो भी हो लगातार एक दूसरे के सामने चुनाव लड़कर एक दूसरे को हराने वाले अब लगभग फिर आमने – सामने हैं ?
कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में आये विधायक बन मंत्री बने श्री डंग अपने विधानसभा क्षेत्र में हर स्तर पर प्रशासन , पुलिस और राजनीति में दख़ल बनाये रखना चाहते हैं ।

अवश्य ही भाजपा और आरएसएस से जुड़े श्री राधेश्याम पाटीदार और उनके समर्थक अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं ।
भाजपा में सिंधिया समर्थकों को प्रदेश कार्यसमिति व अन्य महत्वपूर्ण पदों पर स्थान दिये जाने से पार्टी में आंतरिक शिकायतें हैं । समर्पित और पुराने नेताओं , कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर उन्हें स्थान दिया गया ।
अनुशासन और विकल्प के नाम असंतोष उभर नहीं रहा ।

♦️एस पी के बाद एडिशनल एस पी का भी हुआ तबादला

भोपाल से भेजे गए तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय को मात्र पांच महीनों में फिर भोपाल बुला लिया गया । सिंगल ऑर्डर में हुए ट्रांसफर ने राजनीतिक दख़ल को स्पष्ट कर दिया ।
मंदसौर जिले में सितंबर 2021 में आये पुलिस कप्तान श्री पांडेय ने कानून व्यवस्था के साथ शराब माफिया , भू माफिया , अपराधियों की धरपकड़ , मादक़द्रव्यों तस्करी पर ध्यान के साथ पुलिस महकमें की व्यवस्था सुधारने के जतन किये ।

अल्पसमय में बदलाव की झलक नजर आई पर उनके अचानक स्थानांतरण से ओझल हो गई ।
मामला यहीं तक नहीं रुका और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अमित वर्मा को एक सप्ताह के अंतर में सिंगल ऑर्डर के माध्यम से भोपाल भेज दिया गया ।
पुलिस कप्तान श्री पांडेय ने ट्रांसफर प्रशासनिक व्यवस्था बताई पर इस तरह हुए ट्रांसफर पर प्रतिक्रिया भी दी

कोई पुष्टि नहीं कर रहा पर यह तय है कि प्रदेश के वित्तमंत्री का हस्तक्षेप ही क़ाबिल अधिकारी के ट्रांसफर के कारण बने है ?
वह भी तब जब मंत्री के क्षेत्र मल्हारगढ़ , पिपलियामंडी , नारायणगढ़ , बही पार्श्वनाथ आदि स्थानों पर अवैध और नकली शराब से
कोई एक दर्ज़न लोगों की मौतें हुई ।

♦️ गंभीर है तेलिया तालाब मंदसौर का मामला

सन 1978 को जल संसाधन विभाग , राजस्व विभाग के तत्कालीन अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा हस्ताक्षरित तालाब का सीमांकन अब सामने नहीं आरहा ?
राजस्व , नगर पालिका और संबंधित विभागों द्वारा सर्वोच्च न्यायालय एवं ऐनजीटी नई दिल्ली में मूल नक्शा प्रस्तुत नहीं करते हुए संशोधित नक्शा दिया गया ।

एक फ़िट ऊंचाई कम किये जाने से अस्तित्व प्रभावित होगया है । इसको लेकर विरोध होरहा है । इस दौरान चार कलेक्टर चले गए पर समस्या समाधान नहीं हो पाया । कतिपय भू माफिया द्वारा तालाब की जमीनों पर कब्ज़ा किये जाने की शिकायत हुई हैं ।
तेलिया तालाब बचाओ अभियान समिति के अधिवक्ता श्री कांतिलाल राठौड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से अपील की है कि मालवा की धरोहर को बचाने में योगदान करें । पोस्टकार्ड अभियान भी चलाया जारहा है ।

♦️ जिले के 909 गांवों का होगा ड्रोन द्वारा आबादी सर्वेक्षण

जिले में पहली बार भू अभिलेख , राजस्व , नगर निकाय , ग्राम पंचायत स्तर पर स्वामित्व योजना के माध्यम से आबादी सर्वे का कार्य शुरू हुआ ।
इसको लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खासी जिज्ञासा देखने में आई है ।

दलौदा तहसील के ग्राम खेरोदा में विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया , कलेक्टर श्री गौतमसिंह की उपस्थिति में ड्रोन उपकरण द्वारा जिले के 909 गांवों का सर्वेक्षण शुरू हुआ ।
जिले में 959 गांव चिन्हित किये गए हैं , जिनमें 50 गाँव बेचिराग , डूब क्षेत्र के तथा वीरान हैं शेष में सर्वे होगा ।
प्रशासन का दावा है कि आबादी का भू मापन पूर्णतः पारदर्शी होगा । प्रत्येक संपत्ति धारक को उसका अधिकार अभिलेख प्राप्त होगा ।

♦️ जनसमस्या को लेकर महिला कांग्रेस का कीर्तन आंदोलन

धरना , प्रदर्शन , नारेबाजी , हड़ताल आदि तो आये दिन होते रहते हैं पर नगर के अभिनंदन नगर क्षेत्र के तीस हजार से अधिक लोगों की परेशानियों और समस्याओं को मुखर स्वर देने के लिए जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष , पूर्व पार्षद श्रीमती रूपल संचेती के नेतृत्व में अनूठा कीर्तन आंदोलन किया गया ।         

नगर और प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं ने झांझ मंजीरे बजाते हुए दो घण्टे से अधिक समय तक नागरिकों , प्रशासन और पुलिस का ध्यान खींचा ।

लम्बे समय से क्षेत्र के नागरिक यातना भोग रहे और समस्याओं का समाधान नहीं किया जारहा । महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि पंद्रह दिन में जन समस्याओं को हल करें अन्यथा आंदोलन किया जायेगा ।

♦️ अंचल में अफ़ीम परवान पर

क्षेत्र की विशिष्ट पैदावार अफ़ीम परवान पर है । सौ दिन की फसल तैयार है । फूलों के साथ डोडे भी पकने लगे हैं । कहीं सफ़ेद तो कहीं लाल फूलों की बहार है ।
जिले में लगभग 14 हजार काश्तकारों की 6 , 10 व 12 आरी के पट्टे दिये गए हैं । नारकोटिक्स विभाग द्वारा अबतक डोडे पर चीरा लगाने की अनुमति नहीं दीगई इसका विरोध होरहा है । सीपीएस पद्धति को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई ।

इधर अफ़ीम और मादक द्रव्यों से जुड़े तस्करों और बिचौलियों द्वारा अफ़ीम की पूछ परख शुरू होगई है ।
नारकोटिक्स विभाग के क्षारोद अधिकारियों ने मंदसौर – नीमच आदि क्षेत्रों के एक हजार से अधिक किसानों को गत वर्ष अमानक स्तर की अफ़ीम देने के नोटिस जारी किये हैं ।
सांसद , विधायक , मंत्री इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे पर अफ़ीम काश्तकारों में असमंजस बना हुआ है

Also Read: Kissa-A-IAS: पति जहां पुलिस कमिश्नर रहे अब वही हैं पत्नी पुलिस कमिश्नर 

♦️ अभी इतना ही – शेष अगले सप्ताह – – – !

Author profile
डॉ . घनश्याम बटवाल