मंदसौर जिले का हायरसेकंडरी का 83.16% एवं हाईस्कूल का 83.55% परीक्षा परिणाम रहा

*प्रदेश में क्रमशः 13 वां एवं 9 वां स्थान प्राप्त किया*

266

मंदसौर जिले का हायरसेकंडरी का 83.16% एवं हाईस्कूल का 83.55% परीक्षा परिणाम रहा

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिला शिक्षा अधिकारी टेरेसा मिंज द्वारा बताया गया कि आज घोषित परिणाम में मंदसौर जिले में कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 83.16 प्रतिशत रहा। वहीं दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 83.55 प्रतिशत रहा।

 

प्रदेश में कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम में मन्दसौर 9 वां स्थान पर रहा। साथ ही कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में मन्दसौर 13 वां स्थान पर रहा।

इस बार परीक्षा परिणाम में सुधार हुआ है । इस बार रिजल्ट्स में लड़कियों ने बाजी मारी ।

 

पिछले वर्ष की तुलना में 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 12.46 प्रतिशत की वृद्धि रही। वहीं दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इस वर्ष 24.63 प्रतिशत की वृद्धि रही।

 

जिले से जीव विज्ञान समूह में ऐनएस सिंघवी स्कूल की रिद्धि भट्ट पिता कमलेश भट्ट ने 500 में से 478 अंक प्राप्त करके 95.6% प्रतिशत प्राप्त कर मेरिट में 6टा स्थान प्राप्त किया।

नगर व जिले के अन्य शासकीय और निजी विद्यालयों में माधव एकेडमी , दशपुर विद्यालय , हायर सेकेंडरी क्रमांक 2 , लोकमान्य तिलक विद्यालय , डी वी एम स्कूल , सरस्वती स्कूल , आदि स्कूल के परिणाम भी अच्छे रहे हैं ।

जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने सोशल मीडिया पोस्ट पर रिद्धि भट्ट एवं उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है ।

उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने असफल छात्रों को निराश नहीं होने की कहा और बताया कि जून माह में एक प्रयास ओर करते हुए सफलता प्राप्त करें ।