मन्दसौर जल जीवन मिशन कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ जनपद पंचायत में निंदा प्रस्ताव पारित – अनुपस्थित को शोकाज नोटिस
मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। जनपद पंचायत मंदसौर की साधारण सभा की बैठक जनपद पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जनपद सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे, इस अवसर पर अध्यक्ष श्री शर्मा ने विभिन्न दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक में जनपद सदस्यों ने एक स्वर में जल जीवन मिशन की कार्यशेली को लेकर असंतोष प्रकट किया। सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि जल जीवन मिशन की कार्यप्रणाली उचित नहीं है। सदस्यों ने कहा कि सरकार हर तरफ से देशवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। लेकिन क्रियान्वयन ऐजेंसियों द्वारा लापरवाही पूर्वक नौसीखिये ठेकेदारों को काम देकर गुणवत्तापूर्ण पैमानों को पूरा नही किया जा रहा है। गांव गांव में पंच परमेश्वर योजना के तहत बनी सड़कों को खोद दिया गया है!
साधारण सभा की इस बैठक में जल जीवन मिशन कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
अध्यक्ष श्री शर्मा ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कार्य में सुधार हेतु निर्देशित किया।
बैठक में श्री शर्मा ने कहा कि बैठक में वांछित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए हैं, उन्हें शोकाज नोटिस जारी करें।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे बैठक में एक पेड मॉ के नाम अभियान की प्रगति पर भी चर्चा हुई।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के पारदर्शी क्रियान्वयन पर लंबी चर्चा हुई। कोई भी पात्र व्यक्ति नहीं छूटे, यह सुनिश्चित करने हेतु निश्चय किया गया।
बैठक में किसान हित में नलकूप खनन से प्रतिबंध हटाने हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में जनपद सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों के आदेश की अवहेलना, प्रोटोकॉल के उल्लंघन के साथ ही शिकायतों के शीघ्र निराकरण के लिए भी अध्यक्ष श्री शर्मा ने निर्देश जारी किए ।
जनपद की बैठक में उपाध्यक्ष , मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पंवार , जनपद सदस्य शिवराज सिंह राणा घटावदा , विकास दशोरा , रामप्रसाद नायक , श्याम गूगर , श्रीमती नंदा कुंवर , श्रीमती श्यामू बाई , श्रीमती देऊ बाई , श्रीमती पुष्पा बाई वर्मा, दिनेश धाकड़ विधायक प्रतिनिधि आदि शामिल रहे । साथ ही
बैठक में अन्य जनपद सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।