Smuggler Caught : तीन करोड़ रुपए की तीन किलो एमडी जप्त मामले में फरार चल रहें 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे!

724

Smuggler Caught : तीन करोड़ रुपए की तीन किलो एमडी जप्त मामले में फरार चल रहें 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे!

Ratlam : जिले की ताल थाना पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 3 करोड़ रुपए की 3 किलो एमडी जप्त की थी, मामले में 2 आरोपी सलमान (22) पिता सलाउद्दीन जाति मुसलमान निवासी मुम्बई व गोलु (19) उर्फ गुलशेर पिता इम्तियाज खान पठान जाति मुसलमान निवासी बरखेडा कला तह आलोट जिला को 6 अक्टूबर 24 को कार सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना ताल जिला रतलाम पर अपराध क्रमांक 500/2024 धारा 8/22,15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

IMG 20241008 WA0128

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी पातिराम डावर, उपनिरीक्षक दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खारवांकला, सउनि आरसी भम्भोरिया, सउनि पंकज भम्भोरिया, शुभम, शकिल व सायबर सेल से प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया का योगदान रहा।