Mandsaur MP – विदेश से आये 9 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया, प्रशासन सख्त

655
Mandsaur MP - विदेश से आये 9 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया, प्रशासन सख्त

मंदसौर से डॉ . घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नये वेरियंट ओमिक्रोन को लेकर सतर्कता तेज कर दी है । हालांकि कोई पॉजिटिव नहीं मिला है पर संभावित तीसरी लहर से निपटने के उपाय किये जा रहे हैं ।

जिला आपदा प्रबंधन समिति मीटिंग मंत्री हरदीपसिंह डंग की अध्यक्षता में हुई । सारे इंतजामों की तत्काल समीक्षा कर व्यवस्था सुदृढ़ करना तय हुआ ।

कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमी क्रोन के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा समस्त एसडीएम को दिए निर्देश कि विदेशों से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया जाए और होम क्वॉरेंटाइन अवधि का सख्ती से पालन कराया जाए l यदि कोई व्यक्ति बाहर या नागरिकों के बीच पाया जाता है , तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए l

बीते दिनों जिले में विदेशों से 9 व्यक्ति आए थे , जिन्हें आरआरटी टीम द्वारा होम क्वॉरेंटाइन किया गया है l उनमें से 4 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं 5 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं उनकी रिपोर्ट आना शेष है l

कलेक्टर श्री सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिए विशेष रुप से ध्यान दें कि घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाएं , भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचे , हाथ मिलाने के स्थान पर अभिवादन या नमस्कार करें । 2 गज की दूरी बनाए रखें l

स्वयं कलेक्टर श्री सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडेय , जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राठौर एवं स्वयं सेवी संगठनों के द्वारा नगर व जिले में मास्क वितरण किये , लोगों को समझाइश दी ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के 7 ऑक्सीजन प्लान्ट का निरीक्षण किया गया जिसमें मंदसौर , गरोठ , शामगढ़ अपनी क्षमता से चलने पाए गए जबकि भानपुरा , सीतामऊ , सुवासरा और नारायणगढ़ में तकनीकी खराबी मिली जिसे दुरुस्त किया जारहा है । वहीं ऑक्सीजन कॉन्सेंटरेटर जो उपलब्ध हैं उनकी सर्विसिंग की जाने के निर्देश दिये हैं ।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को कहा गया है कि पॉजिटिव मरीज़ मिलने पर तत्काल उपचार हो और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाय । कंटेन्मेंट झोन बनाये जाय ।

Mandsaur MP - विदेश से आये 9 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया, प्रशासन सख्त

इधर वेक्सिनेशन कार्य भी जोरों पर है । दिसम्बर अंत तक पूर्ण टीकाकरण लक्ष्य बनाया है । जांच भी की जारही है । ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मेडिकल किट भी तैयार किये जारहे हैं ।

समाजसेवी नाहरूखान मेव द्वारा स्वयं एक वाहन तैयार कर सौंपा है जो कोरोना जागरूकता करते हुए मास्क व सेनिटाइजर निःशुल्क वितरण करेगा । कलेक्टर , एस पी द्वारा इस जागरूक वाहन के साथ गांधी चौराहे पर मास्क वितरित किये ।

Also Read: Omicron Effect : कोरोना की तीसरी लहर का फिर अंदेशा 

रविवार की रिपोर्ट के अनुसार 579 टेस्टिंग की अंतिम रिपोर्ट मिली कोई पॉजिटिव नहीं मिला है। जिले में अब तक 9063 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले जिसमें 8933 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया । जिले में 130 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है । रविवार तक जिले में 2 लाख 71 हजार से अधिक लोगों के सेम्पल लिए गए हैं ।