Mandsaur MP: पुलिस की धरपकड़ में 35 लाख से अधिक मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त- 2 गिरफ्तार

दलौदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

872

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर दलौदा के समीप कचनारा में लायसेंसी शराब ठेकेदार के यहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल द्वारा दबिश डाली गई और ट्रक से उतारी जा रही 424 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई।

पुलिस थाना इंचार्ज संजीव सिंह परिहार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात सूचना के आधार पर पुलिस बल मौके पर पहुँचा और लायसेंसी शराब ठेकेदार मनीष जाट के गोदाम पर उतारी जारही अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है।

मौके पर दो आरोपियों ट्रक ड्राइवर वजीर खां (जावरा) और सचिन दीक्षित (फिरोजाबाद) को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी नीलेश शर्मा (ग्वालियर) फ़रार है। लायसेंसी ठेकेदार मनीष जाट को आरोपी बनाया गया है।

ट्रक में रखी शराब के बॉक्स पुलिस ने जब्त किये और गोदाम में रखी गई अवैध अंग्रेजी शराब बॉक्स आबकारी विभाग के सहयोग से ज़ब्ती में ली गई है। चार लोगों पर प्रकरण दर्ज़ किया है।

ज़ब्त अंग्रेजी शराब के वैध परमिट नहीं पाए गए हैं। विभिन्न अंग्रेजी शराब ब्रांड की 424 पेटियों का बाजार मूल्य लगभग 35 लाख रुपये से अधिक आंका गया है।

पुलिस को आशंका है कि ठेकेदार व उनके आदमियों द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है। उसकी खेप पुलिस की पकड़ में आई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

इधर ठेकेदार मनीष जाट के मुताबिक अंग्रेजी शराब गरोठ भेजी जाना थी।

आबकारी विभाग और पुलिस विभाग सघन पूछताछ कर रहे हैं।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, संजीव सिंह परिहार (पुलिस थाना इंचार्ज)-