Mandsaur MP: बेमौसम वर्षा और ओलावृष्टि की मार – खड़ी फसलों का नुकसान

540

 

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । बीते दो दिनों से अंचल के बिगड़े मौसम से समूचे संसदीय क्षेत्र में अफ़ीम , चना , लहसुन , इसबगोल , सरसों , गेंहू , असालिया समेत अन्य खड़ी फसलों में नुकसानी हुई है ।

गरोठ , शामगढ़ , सुवासरा , सीतामऊ , पिपलियामंडी , मल्हारगढ़ , दलौदा , मंदसौर , मनासा , नीमच , जावद , रामपुरा , नारायणगढ़ , क्यामपुर , कुरावन , बसई आदि स्थानों से भारी नुकसानी की सूचनाएं मिल रही है ।                                      IMG 20220108 WA0028 1

पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला , मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया , भानपुरा – गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ , मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू , जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय , प्रदेश कांग्रेस महामंत्री परशुराम सिसोदिया , जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल , ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं अन्य ने तत्काल बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान सर्वे की मांग की है ।

इधर मंदसौर जिला कलेक्टर गौतमसिंह के निर्देश पर शनिवार सुबह से ही राजस्व अमला खेतों पर पहुंच कर नुकसानी सर्वे कर रहा है ।

कलेक्टर ने माना है कि कुछ स्थानों पर फसलों में नुकसानी की सूचना मिल रही है । सर्वे आधार पर राजस्व विभाग रिपोर्ट देगा ताकि किसानों को शासन के निर्देश अनुसार राहत मिल सके ।

सुवासरा , सीतामऊ , पिपलियामंडी , बोतलगंज आदि क्षेत्रों के किसानों ने खराब हुई फसलों को तहसील कार्यालय , राजस्व पटवारियों एसडीएम कार्यालय में पहुंच कर बताया है ।

किसानों ने नारकोटिक्स विभाग से अफ़ीम फ़सल नुकसानी के सर्वे किये जाने की मांग भी की है । उल्लेखनीय है कि मंदसौर , नीमच , जावरा आदि क्षेत्रों में अफ़ीम उत्पादन की 80 प्रतिशत पैदावार होती है ।