Mandsaur News: मतदान केन्द्रों पर निरिक्षण में 3 शिक्षक मिले अनुपस्थित, एसडीएम ने दिये नोटिस

365

Mandsaur News: मतदान केन्द्रों पर निरिक्षण में 3 शिक्षक मिले अनुपस्थित, एसडीएम ने दिये नोटिस

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ में लोक सभा निर्वाचन 2024 के मद्देनज़र निर्वाचन की मूलभूत एवं आवश्यक तैयारियां प्रशासन के द्वारा निर्वाचन आयोग के चुनाव कैलेंडर के अनुसार तैयारी की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर इसी संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी (SDM) और सहायक रिटर्निग अधिकारी राहुल चौहान के द्वारा पीपलियामंडी के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमें आदर्श मतदान केंद्र, पिंक पोलिंग स्टेशन और पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

WhatsApp Image 2024 04 16 at 16.37.19

जैसा कि ज़िला कलेक्टर के निर्देश पर प्रत्येक मतदान केंद्रों का लेआउट बनाया जाना है जिससे कि मतदान दिवस पर मतदान दल को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। एसडीएम ने निरीक्षण में सीएमओ नगर परिषद पीपलियामंडी को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री चौहान नेनिरीक्षण के दौरान शा बा उ मा विद्यालय का निरीक्षण किया जहाँ पर शिक्षक रमेशचन्द्र जाटव,नीरज सोनी और गोपालचंद्र कछावा तीन शिक्षक बिना बताये अनुपस्थित मिले जिनकी सूचना ना तो खंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य और ना ही सहायक रिटर्निग अधिकारी को दी गई।

एसडीएम ने कार्यवाही कर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है और ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी को प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिये हैं।