Mandsaur News -विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन और पुलिस का हुआ प्रशिक्षण
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप प्लान के साथ प्रशासनिक स्तर पर 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारी अंतिम चरण में है ।राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और निर्दलीय उम्मीदवार भी जनसंपर्क में जुटे हैं ।
जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्रों एवं पुलिस चौकी स्थानों के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ विशेष सशस्त्र बल , आईटीबीपी बल द्वारा फ़्लैग मार्च किया जारहा है ।
एसएसटी टीमों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में चैकिंग होरही है ।
निर्वाचन आयोग प्रेक्षक ने विभिन्न स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और वांछित व्यवस्था निर्देश दिये हैं । मतगणना केंद्र महाविद्यालय मंदसौर के स्ट्रांग रूम की व्यवस्था को जांचा परखा है ।
मतगणना 3 दिसंबर को होगी । जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया है
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के पुलिस अधिकारी एवम कर्मचारियों हेतु चुनाव संबंधी प्रशिक्षण आयोजन हॉर्टिकल्चर कॉलेज के अनुगूंज सभागृह सीतामऊ रोड मंदसौर पर आयोजित संपन्न हुआ । चुनाव संबंधी प्रशिक्षण में जिले के समस्त थानों के थाना एवम चौकी प्रभारी समेत जिले के अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर पुलिस अधीक्षक समेत जिले के समस्त राजपत्रित – अराजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवम पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव हेतु पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया एवम उन्हें चुनाव ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाकर चुनाव के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया। प्रशिक्षण के दौरान चुनाव ड्यूटी के संबंध में एक शॉर्ट फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया
मतदान केंद्र कर्मचारियों अधिकारियों के अलावा मतगणना स्थल पर भी आवश्यक नियुक्तियां कर दी गई है ।
जिले में लगभग साढ़े दस लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे । सीनियर सिटीजन , दिव्यांगों के मत सीधे उनके निवास स्थान पर दिये जाने की व्यवस्था गई । अच्छा परिणाम मिला है 90 प्रतिशत से अधिक वोट हुआ है
स्वीप प्लान नोडल अधिकारी एवं
सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम के मुताबिक 2018 में लगभग 78 प्रतिशत मतदान हुआ इस बार बढ़ने की उम्मीद है ।
दीपावली त्यौहार की गहमा गहमी बाजारों में है । गोवर्धन पूजा , भाई दूज त्यौहार के बाद चुनाव प्रचार भी 15 नवम्बर शाम से थम जायेगा ।