Mandsaur News: भानपुरा के किसान ने लगभग 30 मगरमच्छ के बच्चों को दिया जीवनदान

कलेक्टर ने किसान को सराहा, माना आभार-मंत्री, विधायक की प्रशंसा

761

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की ख़ास ख़बर

मंदसौर। जिले की भानपुरा तहसील के गांव सादलपुर के किसान श्री शुभम चेतराम पाटीदार ने अपनी होशियारी एवं समझ से मगरमच्छ के लगभग 30 बच्चों को जीवनदान दिया।

उन्होंने वन विभाग को सूचित करके, इन सभी बच्चों को चंबल नदी में सुरक्षित छुड़वाया। इस संबंध में किसान ने कलेक्टर श्री गौतम सिंह को सूचित किया।

WhatsApp Image 2022 06 21 at 3.54.39 PM

जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने किसान का आभार माना। कलेक्टर ने सराहा और कहा कि ऐसे किसानों से सभी नागरिकों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने वन्यजीवों की रक्षा करके बहुत बड़ा काम किया है।

किसान श्री शुभम चेतराम पाटीदार का कहना है कि मगरमच्छ के लगभग 30 बच्चे दिनेश पिता लक्मीचंद पाटीदार के खेत पर बनी हुई डबरी (संग्रहित जल) में मिले थे और उन को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता थी। इस बात को मैंने कलेक्टर श्री गौतम सिंह को अवगत कराया।

WhatsApp Image 2022 06 21 at 3.54.41 PM

उन्होंने वन विभाग के माध्यम से रेस्क्यू करवा कर उनको चंबल नदी तक छुड़वाने में मेरी मदद की। इसका मुझे संतोष है।

किसान श्री पाटीदार कहते है कि अगर यह इसी स्थान पर बड़े होते हैं तो भविष्य में ग्रामीण जनों एवं गांव के मवेशियों के लिए ये जीव खतरा हो सकते थे। अतः समय रहते इन सभी जल जीवों को उचित जगह चंबल नदी पहुंचा दिया गया है।
श्री पाटीदार की वन्य और जल जीवों के प्रति इस संवेदनशील सोच को व्यापक सराहना मिली है।

वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, ने भी शुभम पाटीदार की प्रशंसा की।