Mandsaur News  -युवाओं के लिए राष्ट्र और समाज दोनों महत्वपूर्ण , समर्पण के साथ दायित्व निभाने की अपील 

36 चयनित अग्निवीर सैनिकों का हुआ सम्मान 

434

Mandsaur News  -युवाओं के लिए राष्ट्र और समाज दोनों महत्वपूर्ण , समर्पण के साथ दायित्व निभाने की अपील 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर । अंतरप्रांतीय सामाजिक संस्था क्षत्रिय सहयोग संस्थान मन्दसौर जिला इकाई द्वारा

” मिशन प्रहरी योजना ” अंतर्गत भारतीय सेना में चयनित 36 अग्निवीर सैनिकों का सम्मान समारोह पूर्वक किया ।

रविवार को मन्दसौर महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व न्यायाधीश एवं विधि महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव श्री रघुवीरसिंह चूंडावत ने अग्निवीर सेनानियों की योजना से देश और समाज को लाभ से अवगत कराया । विशिष्ट अतिथि जनपरिषद जिला संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने कहा कि युवाओं के लिए राष्ट्र और समाज दोनों महत्वपूर्ण हैं , किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए समर्पण और दायित्व दोनों अहम हैं । युवावस्था में अग्निवीर सैनिक चयन देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के लिए बड़ी भूमिका मिली है ग्रामीण क्षेत्रों के युवा हमारे अंचल का गौरव बढ़ाएंगे ।

 

डॉ बटवाल ने मिशन प्रहरी योजना प्रशिक्षक और अंतरराष्ट्रीय धावक लोकेंद्रसिंह शक्तावत (बरखेड़ा जयसिंह ) की प्रशंसा करते हुए बधाई दी । उनके नेतृत्व में अबतक 65 सैनिकों का चयन होचुका है ।

जिला पुलिस लाइन्स इंचार्ज आर आई

श्री कृष्णपाल सिंह तोमर ने चयनित अग्निवीर सैनिकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

 

आरम्भ में महाराणा प्रताप चित्र पर माल्यार्पण के साथ पूजन अतिथियों ने किया । क्षत्रिय सहयोग संस्थान संरक्षक अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्रसिंह शक्तावत

( फतेहगढ़ ) ने स्वागत उद्बोधन में जानकारी दी कि संस्थान द्वारा देश भर के विभिन्न प्रान्तों के सदस्यों का समूह है और सहयोग राशि प्रदान कर समाज हित मे सेवा प्रकल्पों का संचालन करता है । इसके माध्यम से समाज मे शिक्षा , संस्कार , रोजगार के साथ आवश्यक मदद की जाती है ।

मिशन प्रहरी योजना में 70 से अधिक मंदसौर , नीमच , रतलाम व आसपास के युवाओं को वर्षभर प्रशिक्षण दिया गया और हाल ही में 36 युवाओं का चयन अग्निवीर सैनिकों की परीक्षा में हुआ है।यह कोचिंग निःशुल्क दी गई ।

 

समाजसेवी श्री दयालसिंह सेदरा , शिक्षाविद कुशाल सिंह नेनोरा , जैसलमेर पदस्थ मिलेट्री अधिकारी सामंत सिंह बरखेड़ा जयसिंह , हर्ष विश्वकर्मा आदि ने अपने विचार रखे ।

IMG 20240303 WA0111

इस अवसर पर चयनित सभी 36 अग्निवीर सैनिकों का सम्मान अतिथियों द्वारा माल्यार्पण ओर स्मृति चिन्ह भेँट कर किया गया ।

IMG 20240303 WA0109

समारोह में अनुपसिंह भदौरिया , कीर्तिपाल सिंह आक्यापालरा , अरविंदसिंह राठौड़ खोड़ाना , सज्जन सिंह नारायणगढ़ , भगवतसिंह लावरी , रणजीतसिंह जमुनियाराव ,

अर्जुनसिंह भदौरिया , जितेंद्र सिंह भंडारिया , विक्रमसिंह कोयली सहित गणमान्य जन उपस्थित थे ।

सम्मान समारोह संचालन जितेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया । आभार सज्जन सिंह ठाकुर ने माना ।