Mandsaur News – जिले के सीतामऊ में चला बुलडोजर, फ़रार आरोपी का अवैध निर्माण ध्वस्त

941

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव निपटे और प्रशासन हरकत में आ गया। अभी जिले में जिला पंचायत, जनपद पंचायत और नगर परिषदों में ताजपोशी होना है।

इसके बीच मंगलवार को जिले के सीतामऊ के ग्राम रावठी में NDPS एक्ट के फ़रार आरोपी लक्ष्मीनारायण पिता हीरालाल पाटीदार के शासकीय भूमि पर निर्मित पक्का मकान, गोदाम को ध्वस्त किया गया।

सीतामऊ एसडीएम संदीप शिवा के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस बल द्वारा कार्यवाही की गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रावठी के रिकॉर्ड अनुसार शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 110, 111 एवं 569 पर फ़रार आरोपी द्वारा लगभग 5 हजार वर्गफीट से अधिक क्षेत्र में अवैध निर्माण किया गया।

जेसीबी मशीनों के माध्यम से अवैध निर्माण तोड़ा गया। अवैध कब्जे की शासकीय भूमि बड़ी कीमती बताई गई है। पुलिस में दर्ज़ मादक द्रव्य पदार्थ तस्करी में आरोपी फरार चल रहा है।

एसडीएम श्री शिवा ने बताया अवैध निर्माण और अतिक्रमण, भूमाफियाओं आदि के विरुद्ध विधिवत प्रशासनिक कार्यवाही जारी रहेगी। कुछ अन्य मामले भी चिन्हित किये गए हैं।