Mandsaur News – दलौदा लूट कांड आरोपियों को संरक्षण देने वालों के मकानों पर चला बुलडोजर संजीत और बरखेड़ा गंगासा में जेसीबी चली

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले के दलौदा लूट कांड के पकड़े गए तीन आरोपियों को संरक्षण देने वाले लोगों पर सोमवार सुबह प्रशासन का बुलडोजर चला और संजीत तथा गरोठ के बरखेड़ा गंगासा में राजस्व, पुलिस के संयुक्त दल ने जेसीबी मशीनों से कच्चे-पक्के मकानों को जमींदोज किया।

संजीत में मल्हारगढ़ तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी पुलिस थाना प्रभारी कमलेश सिंगार, गिरीश जेजुलकर, नायब तहसीलदार वंदना हरित सहित फोर्स के अपराधियों को संरक्षण देने वाले और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

कोई चार घंटे जेसीबी मशीन चली।

WhatsApp Image 2022 07 04 at 4.22.10 PM

इसी प्रकार गरोठ क्षेत्र के गांव बरखेड़ा गंगासा में राजस्व और पुलिस अमले द्वारा पक्का निर्माण और मकान तोड़ा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर व एसडीएम गरोठ के नेतृत्व में कार्यवाही हुई।

पुलिस अधिकारी पर चाकू से हमले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सधन पूछताछ जारी है। राउंड अप किये लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

हालांकि अभी तक पुलिस और प्रशासन ने लूट की नकदी राशि 2 लाख से अधिक बाबत कोई जानकारी नहीं दी है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी पकड़ में आये हैं तो लूट की रकम का भी पता चलेगा।