Mandsaur News: अज्ञात व्यक्ति द्वारा कलेक्टर के पदनाम दुरूपयोग का मामला

कलेक्टर ने पुलिस जांच में भेजा

1310

Mandsaur News: अज्ञात व्यक्ति द्वारा कलेक्टर के पदनाम दुरूपयोग का मामला

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिला कलेक्टर गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल नंबर 7795469589 पर कलेक्टर गौतम सिंह का चित्र लगा, लिखकर मेरे नाम एवं पदनाम से शासकीय अधिकारियों को मैसेज कर राशि की मांग करते हुए किसी अन्य के खाते में खाता नंबर भेजकर राशि जमा करने हेतु कहा जा रहा है।

मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री सिंह ने पड़ताल की और मामले की सूक्ष्म जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है।
गुरुवार दोपहर को यह बात सामने आने पर प्रशासनिक क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा स्पष्ट किया गया है कि किसी भी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी को मैसेज कर राशि जमा करने को नहीं कहा है। धोखाधड़ी करने वाले और फाल्स मेसेज से सावधान रहे और किसी भी व्यक्ति द्वारा ऐसे मैसेज कर पैसे की मांग करे तो उसके द्वारा दिये गए खाता नंबर में पैसे जमा नहीं करें।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने बताया कि कलेक्टर श्री गौतमसिंह द्वारा कार्यालय से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। यह सायबर क्राइम का मामला है, पुलिस टीम परीक्षण कर रही है। सर्विस प्रोवाइडर माध्यम को खंगाला जा रहा है। मोबाइल नम्बर ट्रेस कर शीघ्र आरोपी गिरफ़्त में होगा।