Mandsaur News -शिक्षा में बदलाव से बच्चों का बचपन प्रभावित नहीं हो – चिंतक श्री तोमर

शिक्षा के साथ संस्कार आवश्यक -CA श्री भंडारी विबोध प्रीस्कूल में एनुअल ग्रेजुएशन डे सम्पन्न - वार्षिक पुरस्कार दिये ( मीडियावाला न्यूज़ )

838

Mandsaur News -शिक्षा में बदलाव से बच्चों का बचपन प्रभावित नहीं हो – चिंतक श्री तोमर

 

मंदसौर । आजकल महानगरों एवं शहरों में प्राथमिक शिक्षा से पहले प्ले और नर्सरी स्कूल का महत्व बढ़ा है , शिक्षा और शिक्षण में बदलाव से नन्हे मुन्नों का बचपन प्रभावित नहीं हो यह ध्यान समाज और अभिभावकों को रखना होगा यह कहा सामाजिक चिंतक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री कोमलसिंह तोमर ने ।

आप मंदसौर के अभिनंदन नगर स्थित विबोध प्रीस्कूल में आयोजित एनुअल ग्रैजुएशन डे समारोह को संबोधित कर रहे थे ।

अध्यक्षता सी ए जिला मंदसौर चैप्टर सचिव एवं पूर्व लॉयन्स झोनल चैयरमेन श्री विकास भंडारी ने की ।

IMG 20240316 WA0106

श्री तोमर ने कहा कि विचार , व्यवहार बदले हैं , जेनेटिक्स थॉट्स में भी अंतर आये हैं बच्चों का बचपन , खेल छूटे नहीं यह जिम्मेदारी अभिभावकों ,समाज और स्कूलों की है । मोबाइल से दूरी और खेलों से नजदीकी उन्नति में कारगर रहेंगे । क्योंकि भारत में ओसत आयु कम हुई है तकनीक में वृद्धि हुई पर यह उपयोगी बने ध्यान रखें

आपने विबोध स्कूल में इस विषय का ध्यान कर उचित और बच्चों के प्रति उद्देश्यपूर्ण बताया तथा प्रबंधन की सराहना की ।

IMG 20240316 WA0107

अध्यक्षता कर रहे सी ए श्री भंडारी ने कहा छोटे बच्चों के लिए शिक्षा से अधिक संस्कार महत्वपूर्ण है । लोकव्यवहार ,नैतिकता , अनुशासन और अन्य गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत सहायक सिद्ध होगी । आपने जापान में प्रचलित मॉड्यूल के बारे में बताया कि कम आयु के बच्चों को स्वयं के काम को स्वयं करने को प्रेरित किया जारहा है , बचपन की नींव ही व्यक्तित्व निर्माण का सुदृढ़ आधार तैयार करेगी आज पीढ़ी के सामने चुनौती मल्टीटास्किंग और मल्टीचेलेगिंग होरही है , एकेडमिक ज्ञान ही पर्याप्त नहीं अन्य क्षेत्रों में भी परफॉर्मेंस जरूरी होगया है ।

IMG 20240316 WA0108

जनपरिषद जिला संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रभावशील होरही है तदनुसार शिक्षण संस्थाओं , संबंधित विभागों में प्रक्रिया परिवर्तन होरहे हैं इसके लिए तैयार रहना होगा

आपने विबोध स्कूल की विभिन्न वार्षिक गतिविधियों को सराहा और स्कूल के बच्चों और स्टॉफ को भविष्य के प्रति शुभकामनाएं दी ।

 

एनुअल ग्रैजुएशन डे समारोह में विबोध प्रीस्कूल की वार्षिक एक्टिविटी में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 से अधिक बालक – बालिकाओं को अतिथियों के हाथों स्मृति चिन्ह , मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए । आरम्भ में विबोध स्कूल के बच्चों ने गीत , कविता एवं प्रार्थना प्रस्तुत की ।

 

विबोध प्रीस्कूल प्रिंसिपल श्रीमती श्रुति बटवाल ने स्वागत संबोधन में स्कूल एक्टिविटी , शिक्षण व्यवस्था और बच्चों के प्रदर्शन की जानकारी दी । आपने बताया कि विबोध के प्रयास हैं कि पढ़ाई ही नहीं अन्य सभी श्रेष्ठ गतिविधियों में भी स्कूल के बच्चे अग्रणी बनकर उभरें ।

समारोह में श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड्स रीना सोनी एवं उमा खुतवाल को प्रतीक चिन्ह शील्ड अतिथियों ने प्रदान किये ।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे , अभिभावक , गणमान्य जन के साथ श्रीनिवास मौड़ , नंदलाल राठौर कुंती पचेहरा, चेतना शर्मा , गौरव सोनी , अमनप्रीत कौर , माही भावसार दीप्ति जागरी, विक्रम सिंह ,नीतू तंवर भरत ब्रिजवानी सहित अन्य उपस्थित थे । अतिथियों का स्वागत विबोध प्रीस्कूल डायरेक्टर अभिषेक बटवाल प्रबंधक गौरव सोनी एवंअन्य नेकिया ।