Mandsaur News: CM Shivraj आज सुबह मंदसौर जिला प्रशासन से की चर्चा, योजनाओं की समीक्षा की
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । प्रदेश के मुख्यमंत्री की नई पहल के तहत सुबह के सत्र में विभिन्न जिलों के कलेक्टर , एस पी एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद कर अपडेट ले रहे हैं और क्रियान्वयन संबंधी आवश्यक निर्देश दे रहे हैं ।
इसी कड़ी में मंगलवार सुबह मंदसौर जिले की समीक्षा मुख्यमंत्रीCM Shivraj) ने की ।
वर्चुअल बैठक में कलेक्टर गौतमसिंह , पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया , सीईओ कुमार सत्यम व वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे ।
मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया , गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ विशेष रूप से उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री गौतमसिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी (CM Shivraj)ने पेयजल योजनाओं पर ध्यान देने के निर्देश दिये । लाड़ली लक्ष्मी योजना में अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में सम्मेलन आयोजित करें स्थानीय चुनावों बाद वे शामिल होंगे ।
मुख्यमंत्री जी(CM Shivraj) ने सभी योजनाओं के बारे में स्थिति की समीक्षा की । आंकड़ों की तुलना में धरातल पर कार्य और गति पर बल दिया ।
गरोठ विधायक श्री धाकड़ ने क्षेत्र को राजस्थान से जोड़ने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का परिवहन अधिक होने से सी सी रोड निर्माण की मांग की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये उस पर विवरण एकत्र कर प्रस्तुत किया जाय ।
मंदसौर विधायक श्री सिसौदिया ने समीक्षा बैठक में भागीदारी कर मुख्यमंत्री से संवाद किया ।
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया व अन्य से भी मुख्यमंत्री जी रूबरू हुए ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री जी (CM Shivraj)के निर्देश अनुसार जिले में योजनाओं पर कार्य चल रहा है, इन्हें ओर गति देंगे ।
Ujjain Mahakal News: 750 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है महाकाल परिसर का निर्माण