Mandsaur News – कलेक्‍टर ने 8 ओर अपराधियों को किया जिलाबदर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

290
Expel out of District: छः गुण्डे जिलाबदर, अब पांच जिलों में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

Mandsaur News – कलेक्‍टर ने 8 ओर अपराधियों को किया जिलाबदर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा राज्‍य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत 8 ओर आदतन अपराधी इक‍बाल पिता बाबुखां मेव निवासी खिलचीपुरा, गुणवन्‍त पिता धनश्‍याम पाटीदार निवासी बुढ़ा, आशिक पिता इब्राहिम कोडा निवासी मुल्‍तानपुरा, अभिषेक उर्फ गोलु पिता कृष्‍णकान्‍त पोरवाल निवासी दलौदा, अनिल पिता रतनलाल गायरी निवासी अंबिका नगर दलौदा, भूरा उर्फ भुरु पिता एहमद मथारिया निवासी मुल्‍तानपुरा, रणजीत पिता जसवन्‍तसिंह शक्‍तावत निवासी मुंदेड़ी एवं भारत उर्फ बिच्‍छू पिता विष्‍णु रत्‍नावत निवासी ग्रामरविदास मोहल्‍ला नरसिंहपुरा मंदसौर जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है।
तीस से अधिक आदतन अपराधियों।को जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया की अनुशंसा पर जिला मजिस्ट्रेट ने आदेशित किया है ।

लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत आचार संहिता पालन में पुलिस एवं प्रशासन जिले एवं राजस्थान से लगे सीमावर्ती इलाकों में कार्यवाही कर रहा है ।

कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्‍व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्‍जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्‍व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगें ।

इसके अलावा जिले में पुलिस थाना क्षेत्रों में सधन चेकिंग में इनामी बदमाशों की धरपकड़ भी जारी है । मंगलवार को जिले के चार थानों के 10 आरोपियों को वारंट तामील कराए गए ।