मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की ख़ास ख़बर
मंदसौर। मंगलवार को सुबह जिला मुख्यालय पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित निःशक्त जन छात्रावास के विद्यार्थियों को सुकून भरा एहसास हुआ जब कलेक्टर गौतमसिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया दल बल सहित पहुंच गये।
15 से 20 मिनिट छात्रावास में निःशक्त जनों के बीच रहे। कई मुद्दों पर बतियाते हुए उनके हौंसले और विश्वास को बढ़ाते हुए साथ साथ कॉफी पी।
अवकाश के चलते वर्तमान में 9 निःशक्त जन विद्यार्थी छात्रावास में रह रहे हैं।
एक हाथ और एक पैर से निःशक्त ईश्वरलाल राठौर का चयन शिक्षक के रूप में होने पर उनका सम्मान और स्वागत भी कलेक्टर श्री सिंह एवं एस पी श्री सुजानिया ने किया।
अपने स्वागत और सम्मान से गदगद नवनियुक्त शिक्षक ईश्वरलाल राठौर एवं अन्य छात्रों ने कहा जिले के बड़े अधिकारियों ने बहुत आत्मीयता से संवाद किया और हौंसला बढ़ाया है।
कलेक्टर सर बेहद संवेदनशील अधिकारी हैं । हम निःशक्त जनों की छोटी बात पर तत्काल ध्यान देते हैं।
कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने निःशक्त जन छात्रों के बीच उनके पलंग पर बैठकर सहजता से संवाद किया।
रेडक्रॉस सोसायटी प्रभारी पी सी वर्मा, जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम, के एल संघवी, पुरषोत्तम भट्ट, विनोद प्रजापति भी उपस्थित थे।
रेडक्रॉस प्रभारी एवं जनपद सीईओ श्री वर्मा ने बताया कि नवनिर्वाचित रेडक्रॉस कार्यकारिणी वृद्धाश्रम, निःशक्त जन छात्रावास, फिजियोथेरेपी सेंटर, एम्बुलेंस आदि सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रही है। चेयरमैन श्री प्रितेश चावला व टीम का तालमेल प्रशासन और पुलिस के साथ बेहतर होने का लाभ सेवाओं को मिल रहा है।
निःशक्त जन छात्रावास में 20 विद्यार्थियों के रहने ठहरने भोजन आदि की व्यवस्था संचालित है। अभी 9 निःशक्त वर्तमान में हैं।
कलेक्टर श्री गौतमसिंह ने कहा कि प्रशासन सबके लिए काम करता है। निःशक्त जन भी हमारे समाज का हिस्सा है उनके बीच जाना सबके लिए सुखद है। वे शरीर से अशक्त हो सकते हैं पर इच्छाशक्ति और हौंसला दृढ़ है। उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।