Mandsaur News – मुख्यमंत्री के विरोध में कांग्रेस की नारेबाजी – प्रदर्शन – पुलिस से हुई नोंकझोंक

581

Mandsaur News – मुख्यमंत्री के विरोध में कांग्रेस की नारेबाजी – प्रदर्शन – पुलिस से हुई नोंकझोंक

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । राजनीतिक विरोधियों ने गुरुवार की सीतामऊ में मोर्चा संभाला । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आगमन पर ज्ञापन देने के लिए एकजुट हुए कांग्रेस जनों को पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देकर रोकने का प्रयास किया ।

इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए मांग उठाई कि किसानों का कर्जा माफ़ी और मुआवजा राशि पर मुख्यमंत्री क्यों नहीं मिल रहे । किसान हित मांग पर चुप क्यों ?

IMG 20230511 WA0077

कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार , गोविंद सिंह , राजोरिया एडवोकेट सहित कई कार्यकर्ता एकत्र हो झंडे बैनर पोस्टर साथ नारेबाज़ी करने लगे । रोष के साथ प्रदर्शन किया । पुलिस के साथ झूमाझटकी , नोंकझोंक भी हुई ।

बाद में पुलिस बल द्वारा पुलिस वाहन एवं बसों के माध्यम से प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस जनों को अन्यत्र भेजा ।
कोई अप्रिय प्रसंग नहीं हुआ ।