Mandsaur News – कोरोना पीछा नहीं छोड़ रहा – फ़िर पॉजिटिव मरीज़ मिला सावधानी और सतर्कता की अपील

983
Corona Alert:

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । भीषण गर्मी से त्रस्त लोगों को गुरुवार को कोरोना का झटका लगा । जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत जानकारी के मुताबिक 205 टेस्टिंग रिपोर्ट में आज एक कोरोना पॉजिटिव मिला है । जिले में अब कोविड के एक्टिव केस बढ़कर दो होगये हैं ।

बीस दिनों बाद फिर पॉजिटिव मिलने से स्पष्ट होगया है कि कोरोना अभी गया नहीं है ।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने सावधानी और सतर्कता की अपील करते हुए कहा कि प्रोटोकॉल का पालन कर अपने और परिवार का बचाव करें ।

डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट मंदसौर द्वारा जारी गुरुवार की अंतिम रिपोर्ट अनुसार अबतक जिले में 3 लाख 66 हजार से अधिक सेम्पल लिए गए जिसमें 10 हजार 211 पॉजिटिव मिले हैं । उपचार के बाद 10 हजार 78 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया ।

जिले में अबतक 131 मरीजों की मृत्यु कोविड से होना बताया है ।
रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना प्रथम लहर में 2827 द्वितीय लहर में सर्वाधिक 6236 और तृतीय लहर में 1148 पॉजिटिव पाए गए हैं ।

जिले में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हैं टेस्टिंग भी कराई गई है । जरूरी सुधार भी हुए हैं पर चिंता इस बात पर होरही है कि जिला अस्पताल में लगभग 80 लाख रुपये व्यय कर जनभागीदारी के सहयोग से स्थापित आरटीपीसीआर ( RTPCR ) मशीन अप्रैल माह से बंद पड़ी हुई है ।

जरूरी स्टॉफ और टेक्नीशियन की कमी से इसका संचालन नहीं होरहा ।
गुरुवार की रिपोर्ट में 205 सेम्पल की रिपोर्ट आई सभी टेस्ट बाहर कराए गए हैं ।
मंदसौर में आरटीपीसीआर और रैपिड टेस्ट भी नहीं होना दर्शाया है ।
जबकि मशीन स्थापित करते समय दावा किया गया था कि जिले ही नहीं समीपी जिलों और क्षेत्र की कोविड जांच भी जिला अस्पताल में होगी ।

नागरिकों ने स्वास्थ्य मंत्री , विधायक , मंत्री एवं प्रशासन से मांग की है कि आरटीपीसीआर मशीन तत्काल आरम्भ कर टेस्ट यहीं किये जाय ।

तकनीकी स्टॉफ उपलब्ध कराए जाय । अभी जो सेम्पल लिए जारहे हैं सूत्रों के मुताबिक उन्हें नई दिल्ली तक भेजा जारहा है जिसकी रिपोर्ट भी विलंब से मिलती है ।
जब कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं और रिपोर्ट ही 3 से 5 दिनों में प्राप्त होरही है ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ रही है और टेस्टिंग भी कम होरही है ।