Mandsaur News –जिला सहकारी बैंक मंदसौर ने अर्जित किया 3.90 करोड़ का शुद्ध लाभ

कृषकों एवं अमानतदारों को कलेक्टर ने सम्मानित किया

963

Mandsaur News –जिला सहकारी बैंक मंदसौर ने अर्जित किया 3.90 करोड़ का शुद्ध लाभ

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

 

मंदसौर । सहकारिता क्षेत्र की शताब्दी से स्थापित एवं अग्रणी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मंदसौर की 105 वीं वार्षिक साधारण सभा मीटिंग कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 

इस अवसर पर जिला मंदसौर एवं नीमच जिलों की 172 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं, दोनों जिलों की मार्केटिंग सोसायटी एवं अन्य सहकारी समितियों के प्रशासक, प्रतिनिधी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

वार्षिक साधारण सभा का प्रारंभ कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री दिलीप कुमार यादव, प्रभारी उपायुक्त सहकारिता श्री राजेन्द्रसिंह कनेश एवं बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. हरसोला, द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 

कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा अपने उद्बोधन में बैंक की प्रगति एवं अमानतों, निधियां, अंशपूंजी, ऋण वितरण आदि में वृद्धि तथा वर्ष 2022-23 में हुए शुद्ध लाभ राशि रू. 390.50 लाख का उल्लेख किया। एवं आगामी समय में बैंक से सम्बद्ध पेक्स संस्थाओं के कम्प्यूटरीकरण एवं अन्य कार्यों का उल्लेख किया।

 

बैंक सीईओ श्री ए.के. हरसोला द्वारा साधारण सभा में अतिथियों का मंच से स्वागत् करते हुए बैंक का वर्ष 2022-23 का वार्षिक प्रतिवेदन एवं वर्ष 2024-25 के लिए बैंक की प्रस्तावित कार्य योजना का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसे हर्ष ध्वनि से सर्वानुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।

 

वार्षिक साधारण सभा में उपस्थित प्रतिनिधियों में से मंदसौर नीमच जिले के वरिष्ठ प्रतिनिधियों द्वारा कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री दिलीप कुमार यादव एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. हरसोला को बैंक के कार्य व्यवहार को कुशलतापूर्वक संचालन करते हुए बैंक की अमानतों, अंशपूंजी एवं लाभार्जन में आशातीत वृद्धि के लिए बधाई दी।

 

वार्षिक साधारण सभा में उपस्थित बैंक प्रतिनिधि श्री शोभागमल जैन, मार्केटिंग पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रसिंह सिसौदिया, ग्रामीण विकास बैंक पूर्व अध्यक्ष श्री भोपाल सिंह सिसोदिया श्री खूबचंद शर्मा ने अपने सुझाव व्यक्त किए, जिनका बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समुचित निराकरण कराने एवं उचित कार्यवाही किए जानें के लिये आश्वस्त किया ।

प्रशासक एवं कलेक्टर श्री यादव द्वारा बैंक के अमानतदारों एवं कृषकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

IMG 20230928 WA0117

इस अवसर पर कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री दिलीपकुमार यादव ने कहा कि बैंक अमानतदारों एवं कृषकों का सम्मान एक अच्छी परंपरा है। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर भी बैंक द्वारा अमानतदारों एवं कृषकों को सम्मानित किया जावे।

IMG 20230928 WA0119

बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. हरसोला द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी बैंक द्वारा सम्माननीय ग्राहकों को उनके द्वारा प्रदत्त पूर्वानुसार सहयोग से उत्कृष्ट बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये दृढ़ संकल्पित है। दोनों जिले की शाखाओं को कम्प्यूटर कृत किया गया है । मंदसौर शहर में सायंकाल की सीटी ब्रांच संचालित है , लॉकर सुविधाओं , एटीएम सुविधा, रुपे कार्ड सहित आधुनिक व्यवस्था उपलब्ध करा रहे हैं ।

IMG 20230928 WA0116

साधारण सभा व्यवस्था में आंतरिक सहयोगी बैंक अधिकारियों , कर्मचारियों की अहम भूमिका रही । मुकेश पालीवाल , सुनील कच्छारा , लोकेन्द्र जैन , कैलाश चंद्र पुरोहित आदि द्वारा फोल्डर एवं वार्षिक रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई ।