Mandsaur News: देश के 9वें राज्य में 18वीं बार मिला “रक्तवीर” राष्ट्रीय सम्मान मंदसौर के डॉ हिमांशु यजुर्वेदी को

170

Mandsaur News: देश के 9वें राज्य में 18वीं बार मिला “रक्तवीर” राष्ट्रीय सम्मान मंदसौर के डॉ हिमांशु यजुर्वेदी को

देवभूमि ऋषिकेश में हुआ सम्मान

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। अंचल में विगत लंबे समय से रक्तदान और उससे जुड़ी अनेक गतिविधियों को सतत रूप से एक मिशन के रूप में लेकर सेवा कार्य करने वाले मनोचिकित्सक एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ हिमांशु यजुर्वेदी को, ब्लड डोनर इन ऋषिकेश टीम ऋषिकेश, उत्तराखंड के माध्यम से “ब्लड मोटीवेटर रक्तवीर “राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया।

यह राष्ट्रीय सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार श्री त्रिवेंद्रसिंह रावत, ऋषिकेश नगर निगम मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, कैप्टन गोविंद सिंह रावत, श्री संजीव चौहान जिला पंचायत सदस्य, गढ़वाली समाज के वरिष्ठजनों एवं समाजसेवियों के हाथों प्रदान किया गया।

बुधवार को देवभूमि ऋषिकेश के श्यामपुर विनोद विहार कम्युनिटी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य जनों एवं अन्य की उपस्थिति रही।

इस सम्मान समारोह में देश भर के 25 से अधिक राज्यों के तकरीबन 100 रक्तसेवियों, संस्था प्रमुखों और रक्तसेवा से जुड़े रक्तमित्रों को आमंत्रित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि रचनात्मक कार्यों को समर्पित संस्था जनपरिषद कार्यकारिणी सदस्य डॉ हिमांशु यजुर्वेदी वर्ष 1997 से रक्तदान के क्षेत्र से जुड़कर लगातार इस सेवा कार्य को कर रहे हैं, जिसके चलते उनके द्वारा अब तक स्वयं 58 बार रक्तदान किया जा चुका है और अनेक व्यक्तियों और संस्थाओं के सहयोग से देशभर में कई जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाया है। ब्लड ऑन कॉल माध्यम से तत्काल सेवाएं उपलब्ध कराने का कार्य जारी है।

इसी सेवा प्रकल्प के चलते अब तक मंदसौर के डॉ यजुर्वेदी को मध्यप्रदेश के अलावा देश के 9 राज्यों हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र में अनेक उपाधियों ब्लड कमांडो, ब्लड मैन, ब्लड मशीन और रक्तवीर जैसी उपाधियों से अलंकृत किया जा चुका है। अंचल के एकमात्र रक्तवीर डॉ हिमांशु यजुर्वेदी को देश के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान प्रेरणा के लिये सम्मानित किया गया है।

इस उपलब्धि पर सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपालसिंह सिसोदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, रेडक्रॉस चैयरमेन प्रितेश चावला, सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा, सकल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दिलीप शर्मा, जनपरिषद अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, सक्षम संस्था प्रांतीय सचिव डॉ रवींद्र पांडेय, सार्थक संस्था अध्यक्ष डॉ उर्मिला तोमर, जनपरिषद सचिव नरेंद्र त्रिवेदी, हॉकी एसोसिएशन कोच अविनाश उपाध्याय, पूर्व पार्षद अरुण शर्मा, नपा उपाध्यक्ष नम्रता चावला एवं अन्य संस्थाओं ने बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि मंदसौर के डॉ हिमांशु यजुर्वेदी द्वारा थेलेसिमिया उन्मूलन और जागरण पर प्रदेश स्तर पर कार्य किया जा रहा है ताकि इस बीमारी से होने वाले संतान की उत्पत्ति को रोका जा सके और पीड़ित बच्चों को समुचित उपचार मिल सके। थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के उपचार के साथ डॉ यजुर्वेदी ने चिन्हित बच्चों को गोद लिया हुआ है।