Mandsaur News – ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंगल्स और डबल्स में पिता पुत्र विजयी, 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
मन्दसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मन्दसौर । डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन मन्दसौर के तत्वावधान में आयोजित ओपन टूर्नामेंट रविवार रात सम्पन्न हुए ।
विभिन्न आयु वर्ग के 16 इवेंट में 130 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । अंडर 11 आयु वर्ग में फ़ायनल मुकाबले में विआन पाटीदार ने अर्णव को सीधे सेटों में हराया । वहीं अंडर 30 आयु वर्ग के डबल्स मुकाबले में विआन के पिता यश पाटीदार और हितेश सोनी की जोड़ी ने अंकित मंडोवरा और रोमिल जैन की जोड़ी को पराजित कर खिताब जीता ।
अंडर 11 आयु वर्ग गर्ल्स में दिविना अर्पण जैन चेम्पियन रही ।
इसी प्रकार अन्य आयु वर्ग प्रतिस्पर्धा में रीत ,यामिनी , आराध्य , अयांश ,अभिराज , निमिष , पर्व विनायका , अनुज्ञा , आर्चि , दिव्यांशी , चेष्टा , विराज ,चिन्मय वारुणे , तन्मय जैन , पर्व खींची , मेहुल असंगे आदि ने विजय प्राप्त की ।
ओपन टूर्नामेंट में पिता यश पाटीदार एवं पुत्र विआन पाटीदार ने अपने ग्रुप में विजय प्राप्त कर सफलता प्राप्त की । यह टूर्नामेंट के आकर्षण का केंद्र रहा ।
मन्दसौर के नूतन स्टेडियम बैडमिंटन कोर्ट पर सम्पन्न हुए ओपन टूर्नामेंट में पुरस्कार जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग एवं इन्कम टैक्स जॉइंट कमिश्नर भोपाल श्री सागर श्रीवास्तव ने प्रदान किये ।
स्वागत संबोधन एवं टूर्नामेंट की जानकारी बैडमिंटन एसोसिएशन सीनियर वाइस प्रेसिडेंट वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने दी ।
फ़ाइनल मैच अतिथियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित खेलप्रेमियों के उत्साहवर्धन के बीच खेले गए ।
कलेक्टर श्रीमती गर्ग एवं इनकम टैक्स कमिश्नर का स्वागत ब्रजेश सिंह जादोन्न , नवीन जैन डॉ आशीष भट्ट , समर ओझा , सुनील वारुणे , कुलदीप सिंह चौहान , लोकेंद्र चौबे , चेष्टा बैरागी आदि ने के ।
पुरस्कार वितरण समारोह संचालन डॉ घनश्याम बटवाल ने किया । आभार नवीन जैन ने माना ।