Mandsaur News: मंदसौर में वित्तमंत्री देवड़ा एवं नीमच में विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सखलेचा ध्वजारोहण करेंगे

सामान्य प्रशासन विभाग की सूची जारी

752

Mandsaur News: मंदसौर में वित्तमंत्री देवड़ा एवं नीमच में विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सखलेचा ध्वजारोहण करेंगे

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। शुक्रवार शाम भोपाल से शासन के सामान्य प्रशासन विभाग उपसचिव दिलीप कुमार कापसे के हस्ताक्षर से राज्यपाल के आदेश के संदर्भ में आगामी स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त अवसर पर 31 जिलों में प्रदेश के मंत्री गण ध्वजारोहण करेंगे।

जबकि शेष जिलों में कलेक्टर सलामी लेंगे।

विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया में ध्वजारोहण करेंगे।

मंदसौर जिला मुख्यालय पर वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा और नीमच में विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ध्वजारोहण कर मुख्य परेड की सलामी लेंगे और मुख्यमंत्रीजी के संदेश का वाचन करेंगे।

मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव धार एवं मंदसौर जिले के विधायक एवं ऊर्जामंत्री हरदीपसिंह डंग सीहोर में ध्वजारोहण करेंगे।

मंदसौर में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह महाविद्यालय ग्राउंड पर होगा । प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जारी है। पुलिस, होमगार्ड्स, एसएएफ, एनसीसी, स्कॉउट टुकड़ियों की परेड रिहर्सल प्रतिदिन की जा रही है।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य समारोह संबंधित आवश्यक निर्देश दिये हैं।