Mandsaur News – डॉक्टर की लापरवाही से नवजात शिशु की हालत बिगड़ने पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान 

सीएमएचओ से मांगा जवाब 

374

Mandsaur News – डॉक्टर की लापरवाही से नवजात शिशु की हालत बिगड़ने पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में विगत दिवस जन्मी नवजात बालिका के महिला चिकित्सक की लापरवाही से प्रायवेट पार्ट पर कट लगने का मामला सामने आया था । बच्ची के परिवार जनों ने शिकायत भी की तब हॉस्पिटल में बच्ची के गठान होने का बताया गया जब बाद में परिवार जनों को ज्ञात हुआ कि डिलीवरी के दौरान कोई गठान बच्ची के नहीं थी , चिकित्सक की लापरवाही से कट लग गया ।

परिजनों ने हॉस्पिटल में एवं प्रशासन को शिकायत दर्ज़ कराई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मंदसौर जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ जी एस चौहान से मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही के साथ तीन सप्ताह में जवाब तलब किया है ।

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष माननीय मनोहर ममतानी एवं आयोग सदस्य राजीव कुमार टंडन ने इस आशय के निर्देश सोमवार को दिये हैं ।