Congress Candidate surrendered: कांग्रेस के जहाज को डुबोते कांग्रेसी

580

 

Congress Candidate surrendered:कांग्रेस के जहाज को डुबोते कांग्रेसी

इस बार के लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बने और भाजपा को 370 या अधिक सीटें मिलेंगी या नहीं, यह तो एक तरफ रह गया, लेकिन अब पूरा ध्यान तो इस बात पर रहता है कि कांग्रेस या अन्य विपक्षी दल से कौन,कब भाजपा में जा रहा है? भाजपा को अब इससे परहेज नहीं रह गया कि आने वाला कौन और कैसा है। हाल ही के दिनों की बात करें तो अकेले कमलनाथ ऐसे नेता रहे हैं, जिन्हें दहलीज से लौटा दिया गया, अन्यथा तो सभी के लिये भाजपा ने वंदनवार सजा रखे हैं। यहां बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार ऐसी क्या बात है , जो खास तौर से कांग्रेसी जहाज से कूद-कूद कर भाजपा की पतवार थाम रहे हैं? इस कड़ी में सबसे सनसनीखेज मामला इंदौर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय बम का रहा,जिन्होंने नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन तो वापस लिया ही, वे भाजपा में भी चले गये। मप्र में पहले गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी का अपनी गलती से खजुराहो में नामांकन निरस्त होना,फिर सूरत में कांग्रेस सहित सभी प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेना और अब इंदौर के प्रत्याशी का घुटने टेक देना कांग्रेस जैसी पार्टी के लिये बड़ा और गहरा सदमा है।

WhatsApp Image 2024 04 29 at 15.31.42

इंदौर की इस घटना को लेकर राजनीतिक क्षेत्र में हलचल मची हुई है। कोई इसे लोकतंत्र में विपक्ष के खात्मे की तरह ले रहा है तो कहीं खरीद-फरोख्त की राजनीति की बात की जा रही है। कुछ इसे बिना विपक्ष के लोकतंत्र के महत्वहीन हो जाने जैसा बता रहे हैं तो कहा यह भी जा रहा है कि भाजपा अब साम-दाम-दंड-भेद से प्रतिपक्ष को निपटा रहा है। बातें जो भी कही जा रही हों, इतना तो तय है कि एक समय था, जब देश में कांग्रेस ही प्रमुख राजनीतिक दल था और जैसा नाच वह नचाती थी, शेष राजनीतिक दल नाचते थे। इतनी जल्दी ऐसा नाच नाचने को कांग्रेस को बाध्य होना पड़ेगा,इसकी कल्पना जरूर नहीं की गई थी।

 

ऐसा लगता है,यह एक नई तरह की राजनीति का दौर है, जहां किसी भी तरह से वर्चस्व की स्थापना प्रमुख हो गया है। दशकों तक केंद्र से लेकर तो राज्यों तक कांग्रेस ने किसी को पनपने नहीं दिया । वे भी दिन थे, जब छोटी-छोटी बातों पर राज्य सरकारें बर्खास्त कर दी जाकर राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाता था। तब न मजबूत विपक्ष था, न सक्षम मीडिया,न संचार के अनगिनत साधन और न ही राजनीतिक चेतना । इसलिये प्रौढ़ और बुजुर्ग पीढ़ी को कांग्रेसी शासनकाल की तमाम ज्यादतियां और अलोकतांत्रिक कार्रवाइयां याद होने के बावजूद भी उसकी तीव्र प्रतिक्रिया सामने नहीं आ पाती थी। यदि आपातकाल के दौर को छोड़ दिया जाये, जिसका जनता,मीडिया व राजनीतिक दलों ने मुख्रर प्रतिकार किया था तो कांग्रेस अपने हिसाब से देश,शासन चलाती रही। इन दिनों सोशल,इलेक्ट्रॉनिक,डिजिटल मीडिया के दौर में राई का पहाड़ बन जाता है और सूचना जंगल की आग की तरह फैल जाती है।

230629221532 rahul gandhi 032023

इंदौर,सूरत और खजुराहो में जो कुछ हुआ वह राजनीति का ऐसा स्वरूप है,जिसे सत्तर के दशक से गढ़ा जा रहा था, किंतु उसका अक्स ऐसा होगा,यह अंदाज नहीं था। हमें याद है,जब हरियाणा में भजनलाल पूरा मंत्रिमंडल लेकर कांग्रेस में आ गये थे और गुजरात में केशु भाई की सरकार गिराकर शंकर सिंह वाघेला भाजपा के विधायकों को खजुराहो लेकर आ गये थे, ताकि कांग्रेस के सहयोग से सरकार बना सके, जो बनाई भी थी। तो यह देन तो कांग्रेस की ही है। बस भूमिका बदल गई,खेल तो वही जारी है। अब हर हाल में शिकस्त और हर हाल में जीत के बीच कुछ भी नहीं है। राजनीति के इस खेल का एक ही नियम है-जीत। इसीलिये भाजपा कांग्रेसियों को थोक में प्रवेश दे रही है और कांग्रेस मुक्त भारत के अपने अभियान को मूर्त रूप दे रही है।

WhatsApp Image 2024 04 29 at 15.32.11

इन घटनाओं पर यदि गंभीरता से किसी को चिंतन-मनन करना है तो कांग्रेस को। उसके नेतृत्व की दिशाहीनता,तुष्टिकरण का अड़ियल रवैया, बहु संख्यक की उपेक्षा,गांधी परिवार की छत्र छाया से दूर न होना और चाटुकारिता के आधार पर पद,प्रतिष्ठा देने का जो अनवरत सिलसिला चला आ रहा है, वह कांग्रेस के पतन की दिशा में तेजी से बढ़ने की मुख्य वजह है। मप्र की यदि बात करें तो विधानसभा चुनाव में पराजित हो जाने के बावजूद जिस तरह से कम अनुभवी जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया,उससे कांग्रेसजन में जबरदस्त विरोध और कुंठा थी। एक के बाद एक नेताओं का कांग्रेस छोड़ने में यह भी प्रमुख कारण रहा। सुरेश पचौरी(पूर्व प्रदेश अध्यक्ष),संजय शुक्ला,विशाल पटेल(दोनों पूर्व विधायक),पंकज संघवी,अक्षय बम,अंतर सिंह दरबार तो वे चंद नाम हैं, जो भाजपा में चले गये,इनके पीछे-पीछे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी चले गये और यह क्रम अभी थमा नहीं है।

 

जिस तरह से किसी का ओर-ठोर न होने पर हम कहते हैं ना कि इसका तो अब भगवान मालिक है, वैसे अब कहा जाना लगा है कांग्रेसियों का तो अब एक ही ठिकाना है-भाजपा। लोकसभा चुनाव के दौरान और बाद में भी राष्ट्रीय स्तर पर बड़े धमाकों के लिये हमें तैयार रहना चाहिये।

Author profile
thumb 31991 200 200 0 0 crop
रमण रावल

 

संपादक - वीकेंड पोस्ट

स्थानीय संपादक - पीपुल्स समाचार,इंदौर                               

संपादक - चौथासंसार, इंदौर

प्रधान संपादक - भास्कर टीवी(बीटीवी), इंदौर

शहर संपादक - नईदुनिया, इंदौर

समाचार संपादक - दैनिक भास्कर, इंदौर

कार्यकारी संपादक  - चौथा संसार, इंदौर

उप संपादक - नवभारत, इंदौर

साहित्य संपादक - चौथासंसार, इंदौर                                                             

समाचार संपादक - प्रभातकिरण, इंदौर      

                                                 

1979 से 1981 तक साप्ताहिक अखबार युग प्रभात,स्पूतनिक और दैनिक अखबार इंदौर समाचार में उप संपादक और नगर प्रतिनिधि के दायित्व का निर्वाह किया ।

शिक्षा - वाणिज्य स्नातक (1976), विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन

उल्लेखनीय-

० 1990 में  दैनिक नवभारत के लिये इंदौर के 50 से अधिक उद्योगपतियों , कारोबारियों से साक्षात्कार लेकर उनके उत्थान की दास्तान का प्रकाशन । इंदौर के इतिहास में पहली बार कॉर्पोरेट प्रोफाइल दिया गया।

० अनेक विख्यात हस्तियों का साक्षात्कार-बाबा आमटे,अटल बिहारी वाजपेयी,चंद्रशेखर,चौधरी चरणसिंह,संत लोंगोवाल,हरिवंश राय बच्चन,गुलाम अली,श्रीराम लागू,सदाशिवराव अमरापुरकर,सुनील दत्त,जगदगुरु शंकाराचार्य,दिग्विजयसिंह,कैलाश जोशी,वीरेंद्र कुमार सखलेचा,सुब्रमण्यम स्वामी, लोकमान्य टिळक के प्रपोत्र दीपक टिळक।

० 1984 के आम चुनाव का कवरेज करने उ.प्र. का दौरा,जहां अमेठी,रायबरेली,इलाहाबाद के राजनीतिक समीकरण का जायजा लिया।

० अमिताभ बच्चन से साक्षात्कार, 1985।

० 2011 से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना वाले अनेक लेखों का विभिन्न अखबारों में प्रकाशन, जिसके संकलन की किताब मोदी युग का विमोचन जुलाई 2014 में किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भी किताब भेंट की गयी। 2019 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के एक माह के भीतर किताब युग-युग मोदी का प्रकाशन 23 जून 2019 को।

सम्मान- मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित राहुल बारपुते आंचलिक पत्रकारिता सम्मान-2016 से सम्मानित।

विशेष-  भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा 18 से 20 अगस्त तक मॉरीशस में आयोजित 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में सरकारी प्रतिनिधिमंडल में बतौर सदस्य शरीक।

मनोनयन- म.प्र. शासन के जनसंपर्क विभाग की राज्य स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता समिति के दो बार सदस्य मनोनीत।

किताबें-इंदौर के सितारे(2014),इंदौर के सितारे भाग-2(2015),इंदौर के सितारे भाग 3(2018), मोदी युग(2014), अंगदान(2016) , युग-युग मोदी(2019) सहित 8 किताबें प्रकाशित ।

भाषा-हिंदी,मराठी,गुजराती,सामान्य अंग्रेजी।

रुचि-मानवीय,सामाजिक,राजनीतिक मुद्दों पर लेखन,साक्षात्कार ।

संप्रति- 2014 से बतौर स्वतंत्र पत्रकार भास्कर, नईदुनिया,प्रभातकिरण,अग्निबाण, चौथा संसार,दबंग दुनिया,पीपुल्स समाचार,आचरण , लोकमत समाचार , राज एक्सप्रेस, वेबदुनिया , मीडियावाला डॉट इन  आदि में लेखन।