Mandsaur News : थाना YD नगर की पुलिस कार्यवाही में अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त, 2 गिरफ्तार

अवैध अफ़ीम के साथ एक गिरफ्तार

1310

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार मंदसौर के दो पुलिस थाना क्षेत्रों में अवैध विस्फोटक एवं अवैध अफ़ीम जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Also Read: Neemuch News: सलीम उर्फ दाढ़ी ऊर्फ बैट्री एक वर्ष के लिए जिला बदर

श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे. विनय बुन्देला द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए लालघाटी रोड मदंसौर पर दिनांक 19.05.2022 को एक फार्मट्रेक ट्रैक्टर बिना नंबर एवं साथ लगी कम्प्रेसर मशीन के चालक व्यक्ति राहुल पिता कन्हैयालाल सोलंकी उम्र 20 साल निवासी ग्राम बेलारा थाना पिपलियामंडी तथा चालक के साथ बैठे सहचालक कन्हैयालाल पिता लक्ष्मण सोलंकी उम्र 45 साल निवासी ग्राम बेलारा थाना पिपलियामंडी के कब्जे से अवैध रूप से रिहायसी इलाके में भारी मात्रा में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री कैप्सूल 43 नग व डेटोनेटर 51 नग मय फार्मट्रेक ट्रेक्टर बिना नंबर जिसका चेचिस नंबर T052382921KF मय कम्प्रेसर मशीन के परिवहन करते जब्त कर आरोपीगण का कृत्य धारा 5/6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 का पाया जाने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से विस्फोटक सामग्री लाने ले जाने वाले स्त्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Also Read: Ujjain News: सहारा ग्रुप द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी: EOW उज्जैन द्वारा प्रकरण दर्ज कर कसा शिकंजा

WhatsApp Image 2022 05 19 at 6.25.42 PM

जब्तशुदा मश्रुका-

विस्फोटक सामग्री कैप्सूल 43 नग व डेटोनेटर 51 नग मय फार्मट्रेक ट्रेक्टर बिना नंबर जिसका चेचिस नंबर T052382921KF मय कम्प्रेसर मशीन

WhatsApp Image 2022 05 19 at 6.25.42 PM 1

गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम-

1-राहुल पिता कन्हैयालाल सोलंकी उम्र 20 साल निवासी ग्राम बेलारा थाना पिपलियामंडी

2-कन्हैयालाल पिता लक्ष्मण सोलंकी उम्र 45 साल निवासी ग्राम बेलारा थाना पिपलियामंडी

Also Read: STOCK Market : मंदी का भूचाल, निवेशकों के 6 लाख करोड़ स्वाहा

सराहनीय कार्य-

पुलिस के विनय बुंदेला, चन्द्रप्रकाश, हेमन्त यादव, नारायण डाबी का सराहनीय कार्य रहा।

♦️ एक आरोपी 2 किलो अवैध अफ़ीम सहित पकड़ा

पुलिस अधीक्षक के अनुसार मंदसौर नई आबादी थाना क्षेत्र में नाटाराम सीतामऊ में 40 वर्षीय आज़ाद खान पिता अकरम खान को मोटसाइकिल द्वारा 2 किलो अवैध अफ़ीम सहित पकड़ा है। मादक़द्रव्य अधिनियम में प्रकरण दर्ज़ कर गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Image 2022 05 19 at 6.25.43 PM

पुलिस कप्तान ने बताया कि जिले में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अभियान जारी रहेगा।