Mandsaur News: पुलिस कार्यवाही में 50 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त, 1 आरोपी मय टैंकर गिरफ्तार
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। जिले के थाना नईआबादी को वैक्युम टैंकर में स्कीम बनाकर ले जायी जारही बड़ी मात्रा में परिवहन करते हुए अवैध अंग्रजी शराब पकड़ने में मिली सफलता ओर एक आरोपी मय टैंकर के गिरफ्तार किया है आरोपी से पूछताछ की जा रही है यह जानकारी सोमवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने दी।
पुलिस कप्तान ने बताया कि नगर पुलिस अधिक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन एवं वरुण तिवारी थाना प्रभारी थाना नई आबादी के नेतृत्व में थाना नई आबादी पुलिस टीम को सफलता मिली, सहायक उपनिरीक्षक सुनील सिंह तोमर को मुखबिर की सूचना मिली कि अवैध शराब परिवहन की योजना है उस आधार पर तस्दीक करते हुए थाना प्रभारी एवं पुलिस बल ने नीमच से आने वाले मार्ग पर चौकसी की ओर नगर से गुजरने वाले राजमार्ग पर नालछा माता फंटे के समीप राजस्थान पासिंग टैंकर को पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वैक्यूम टैंकर में अंदर स्कीम बनाकर परिवहन की जा रही 506 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कार्टन पाए गए।
पुलिस बल ने अवैध शराब जब्त करते हुए एक आरोपी गुणेशाराम पिता काला राम जाट (28) निवासी बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई अवैध अंग्रेजी शराब का मूल्य 50 लाख रुपये से अधिक आंका गया है। वैक्यूम टैंकर आर जे15 जी ए 2111 कीमत 60 लाख रुपये का ज़ब्त किया है।
आरोपी से सधन पूछताछ की जा रही है संभावना है कि यह अंतरप्रांतीय गिरोह का काम हो सकता है। पुलिस सभी बिंदु पर विवेचना कर रही है।
पुलिस टीम में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी एवं सुनीलसिंह तोमर, रमीज राजा, दशरथ मालवीय, जितेन्द्र सिंह, कन्हैयालाल मीणा, राहुल यादव, सायबर सेल से प्रआर आशीष बैरागी एवं आर मनीष बघेल व एफ आर वी चालक प्रदीपसिंह का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।