Mandsaur News – पशुपतिनाथ मंदिर में मनोकामना अभिषेक के साथ स्वाधीनता दिवस तिथि अनुसार मनाया

दूर्वा जल अभिषेक पूजन हुआ

1187

Mandsaur News – पशुपतिनाथ मंदिर में मनोकामना अभिषेक के साथ स्वाधीनता दिवस तिथि अनुसार मनाया

( मिडियावाला न्यूज़ )

मंदसौर । अद्वितीय अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ महादेव का
मनोकामना अभिषेक
आराधना का सामुहिक अवसर उपलब्ध कराता है । सभी वर्गों के और विभिन्न स्थानों के श्रद्धालुओं के लिए ।
देवाधिदेव शिव ही ऐसे देव हैं जो सरलता से, भाव से ,जल से, समर्पण से , प्रसन्न होते हैं । सबका कल्याण करते हैं यह भाव व्यक्त किये जनपरिषद जिला संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार
डॉ घनश्याम बटवाल ने ।

रविवार को पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित दैनिक मनोकामना अभिषेक में सम्मिलित होने पर ।
संस्कृत विद्यापीठ आचार्य पंडित विष्णु ज्ञानी एवं वेदपाठी विद्यार्थियों ने सामुहिक सस्वर मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक पाठ किया ।

WhatsApp Image 2023 07 16 at 4.56.39 PM 1

इस अवसर पर स्मृति बैंक सीनियर मैनेजर हेमंत पागे , भीनमाल राजस्थान से चेतना शर्मा , गौरीशंकर हटिला , विजय कुमार शर्मा , निम्बाहेड़ा से किशोर सोनी , प्रांजल प्रवीण शर्मा , विवेक बटवाल , नरेंद्र जोशी , सुशीला देवी गोस्वामी , बंशीलाल टांक , शम्भूसेन राठौड़ , अभिषेक बटवाल , मानसी पागे , श्रीकांत गुप्ता , दिलीप सिंह , प्रमोद भट्ट , बलदेव सिंह सिकरवार , ऋषभ बटवाल , आर्या पागे , जुबी , अमिष कनुश्री राहुल रुनवाल दिनेश बैरागी विश्वमोहन अग्रवाल सहित मंदसौर , कालूखेड़ा , माल्या डीगांव , चित्तौड़गढ़ , राजपुरिया , पिपल्यामंडी आदि स्थानों के सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने मनोकामना अभिषेक किया ।

WhatsApp Image 2023 07 16 at 4.56.40 PM

आरम्भ में आचार्य पंडित विष्णु ज्ञानी के निर्देशन में पशुपतिनाथ रजत प्रतिमा पूजन अर्चन , दीप दीपन डॉ घनश्याम बटवाल , श्री हेमंत पागे एवं गणमान्य ने किया ।

♦️स्वाधीनता दिवस हिंदू पंचांग तिथि अनुसार मनाया

1947 को स्वतंत्रता दिवस की तिथि श्रावण कृष्ण चतुर्दशी को होने से आज रविवार को अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव का विशेष श्रृंगार हुआ । ज्योतिष एवं कर्मकांड परिषद संस्थापक पंडित उमेश जोशी के सानिध्य में पशुपतिनाथ के श्रृंगार के साथ दूर्वा जल अभिषेक किया गया ।

पशुपतिनाथ मंदिर में विगत 38 वर्षों से आज़ादी की वर्षगांठ पंचांग की हिंदू तिथि के अनुसार प्रतिवर्ष सबसे पवित्र दूर्वा श्रृंगार और पूजन पशुपतिनाथ का किया जारहा है ।

https://youtu.be/R2Qdr8njx5E

पंडित उमेश जोशी ने बताया वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान पशुपतिनाथ महादेव से देश की एकता अखंडता और सबके कल्याण की प्रार्थना की गई । सर्वांगीण विकास और समरसता भाव के साथ सामुहिक आरती हुई ।

मुख्य पुजारी पंडित कैलाश चंद्र भट्ट ,पंडित सुरेंद्र आचार्य , पंडित राकेश भट्ट ,पंडित श्याम पंड्या ने पूजन श्रृंगार कराया ।
दूर्वा जल अभिषेक में पंडित नवीन जोशी पीयूष जोशी भगवानदास चौधरी विजय सक्सेना गोविंद पोरवाल काका उमेश परमार आदित्य मारोठिया अनूप परमार सहित बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही ।

पूजन आरती में परम पूज्य स्वामी श्री चैतन्यानंद जी महाराज एवं ग्राम कालूखेड़ा के श्रद्धालु शामिल हुए ।