Mandsaur News – पंचांग तिथि अनुसार अष्टमुखी पशुपतिनाथ मंदिर में स्वतंत्रता दिवस मनाया 

दुर्वा श्रृंगार कर अभिषेक महाआरती हुई

58

Mandsaur News – पंचांग तिथि अनुसार अष्टमुखी पशुपतिनाथ मंदिर में स्वतंत्रता दिवस मनाया 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । शनिवार को नगर के शिवना नदी किनारे स्थित अद्वितीय अष्टमुखी श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में प्रातः राजभोग दर्शन के बाद स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 1947 को जब देश आज़ाद हुआ उस दिन विक्रम संवत और हिंदू पंचांग के मुताबिक श्रावण मास कृष्ण पक्ष की तिथि चतुर्दशी थी उस अनुसार प्रतिवर्ष पशुपतिनाथ मंदिर में तिथि के अनुसार भी स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाया जारहा है । दशकों से जारी परम्परा इस साल भी सम्पन्न हुई ।

IMG 20240803 WA0103

IMG 20240803 WA0102

ज्योतिष कर्मकांड परिषद के प्रमुख एवं कथा प्रवक्ता पंडित उमेश चंद्र जोशी , पंडित नवीन जोशी , पंडित पीयूष जोशी एवं कर्मकांड परिषद के पदाधिकारियों ने भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव प्रतिमा का अभिषेक किया । मंदिर में मौजूद रहे मुख्य पुजारी पंडित कैलाश चंद्र भट्ट , पंडित सुरेंद्र आचार्य , पंडित राकेश भट्ट आदि ने सामुहिक वैदिक मंत्रोच्चारण करते हुए आरती पूजन सम्पन्न कराई । श्रावण मास की पवित्रता और भगवान शिव की प्रतिमा का दुर्वा से श्रृंगार किया गया । यह श्रृंगार वर्ष में एकबार ही अष्टमुखी पशुपतिनाथ का होता है जो आकर्षण का केंद्र है ।

IMG 20240803 WA0105

सैंकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रविन्द्र पांडेय , चैतन्य आश्रम लोकन्यास सदस्य पंडित प्रद्युम्न राधेश्याम शर्मा , एनसीसी कमांडर विजय सिंह पुरावत , मंदिर प्रबंधन अधिकारी , कार्यकर्ता , एनसीसी के युवा कैडेट्स , ग्रामीण और शहरी नागरिक , महिलाएं ने सहभागिता की । मंदिर में तिरंगा भी लहराया गया । पशुपतिनाथ के साथ स्वतंत्रता दिवस का जयघोष हुआ ।

शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने पशुपतिनाथ के दुर्वा श्रृंगार दर्शन किये