Mandsaur News -प्रख्यात इतिहासकार डॉ रघुवीर सिंह पर व्याख्यान और प्रान्त स्तरीय कवि सम्मेलन मंदसौर में

मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी का सारस्वत आयोजन

725

Mandsaur News -प्रख्यात इतिहासकार डॉ रघुवीर सिंह पर व्याख्यान और प्रान्त स्तरीय कवि सम्मेलन मंदसौर में

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । प्रदेश के संस्कृति विभाग और मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के माध्यम से मंगलवार 20 अगस्त की शाम नगर पालिका सभागृह गांधी चौराहा मंदसौर में सारस्वत आयोजन किया जारहा है । इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वान , पूर्व सांसद , सीतामऊ में स्थापित नटनागर शोध संस्थान संस्थापक महाराज कुमार डॉ रघुवीर सिंह पर व्याख्यान होगा । द्वितीय सत्र में इंदौर , शाजापुर , झाबुआ , मंदसौर , पिपलियामंडी आदि स्थानों के चुनिंदा श्रेष्ठ कवियों द्वारा रचना पाठ होगा ।

यह जानकारी कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल , साहित्य अकादमी भोपाल के कार्यक्रम प्रभारी श्री राकेश सिंह ने संयुक्त रूप से दी है ।

 

संयोजक डॉ घनश्याम बटवाल एवं श्री सिंह ने बताया कि इस अवसर पर मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी निदेशक डॉ विकास दवे विशेष रूप से शिरकत करेंगे। विशिष्ट व्याख्यान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पुरावेत्ता एवं इतिहासकार , निदेशक दशपुर प्राच्य शोध संस्थान निदेशक श्री कैलाश चंद्र पांडेय प्रदान करेंगे ।

कवि सम्मेलन में एकाग्र शर्मा ( इंदौर ) हिमांशु हिन्द ( झाबुआ ) धीरज चौहान ( इंदौर ) अमन जादौन ( शाजापुर ) पोरवाल मुकेश निडर ( पिपलियामंडी ) गोपाल बैरागी , नरेंद्र भावसार , डॉ नीलेश नगाइच नील सभी मंदसौर रचनाओं का पाठ करेंगे

IMG 20240819 WA0080

मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा मंदसौर में प्रथम सारस्वत आयोजन किया जारहा है इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये डॉ बटवाल , श्री सिंह , ब्रजेश जोशी , नंदकिशोर राठौर , नरेंद्र त्रिवेदी , चंदा अजय डांगी अजिजुल्लाह ख़ालिद , संजय भारती , विकास भंडारी , डॉ स्वप्निल ओझा , सचिन पारिख , रवींद्र पांडेय , सत्येंद्र सिंह सोम ,विनोद मेहता, हरीश दवे , ब्रजेश सेन मारोठिया , शम्भूसेन राठौड़ ,सुनील बंसल , नरेंद्र धनोतिया , दिलीप सेठिया , राजेंद्र चाष्टा ,प्रदीप शर्मा ,महेश गर्ग , डॉ हिमांशु यजुर्वेदी , विजय सिंह पुरावत , दाऊ विजयवर्गीय , अशोक त्रिपाठी , गायत्री प्रसाद शर्मा , आशीष मराठा लालबहादुर श्रीवास्तव चेतन व्यास सहित अन्य ने सफ़ल बनाने की संयुक्त अपील की है ।