Mandsaur News: मंदसौर पुलिस की ड्रग्स तस्करों के विरुद्ध सर्जिकल स्ट्राइक, 10 मामलों में 24 आरोपी गिरफ्तार 50 लाख के ड्रग्स के साथ 5 कार 3 बाइक जब्त

106

Mandsaur News: मंदसौर पुलिस की ड्रग्स तस्करों के विरुद्ध सर्जिकल स्ट्राइक, 10 मामलों में 24 आरोपी गिरफ्तार 50 लाख के ड्रग्स के साथ 5 कार 3 बाइक जब्त

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले के पुलिस थाना क्षेत्रों में मादक द्रव्यों की तस्करी के खिलाफ चलाये विशेष अभियान ऑपरेशन ZENETH के तहत नशे का कारोबार करने वाले अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राईक करते हुए सख़्त कार्यवाही की है।
बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि 17 नवम्बर से 26 नवंबर तक जिले के सीतामऊ, भानपुरा, पिपलियामंडी, वाय डी नगर, नई आबादी, भावगढ़, नाहरगढ़, सुवासरा एव दलौदा थाना क्षेत्रों में सधन कार्यवाही करते हुए 10 अलग अलग मामले दर्ज हुए और कोई 50 लाख रुपये मूल्य के विभिन्न मादक पदार्थों को पकड़ा इनमें 24 आरोपियों की गिरफ्तारी की है और 5 चार पहिया वाहनों के साथ 3 मोटरसाइकिल जब्त किये हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस विशेष अभियान ऑपरेशन ZENETH के तहत कार्यवाही के दौरान हेरोईन (स्मैक), अफ़ीम एमडीएमए, डोडाचूरा, ऐसेटिक एनहाईड्राईड, सोडियम जैसे अवैध मादक पदार्थ जप्त किये हैं।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ऑपरेशन ZENETH के तहत मंदसौर जिला पुलिस के 9 थानों के द्वारा 10 प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करते 24 मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 191 ग्राम हेरोईन(स्मैक) कीमत 42 लाख, 221 किलो 20 ग्राम डोडाचूरा कीमत 04 लाख 40 हजार, 60 किलो 700 ग्राम ऐसेटिक एनहाईड्राईड कीमत 01 लाख, 25 किलो 700 ग्राम सोडियम कीमत 8 हजार, 70 ग्राम एमडीएमए कीमत 01 लाख 20 हजार कुल 48 लाख 68 हजार का मादक पदार्थ जप्त किया गया।

WhatsApp Image 2024 11 27 at 18.18.35

ऑपरेशन ZENETH के तहत मंदसौर पुलिस की कार्यवाही से अंतरप्रांतीय बिहार, राजस्थान, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश के मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी से तस्करों में हडकंप मचा है।

पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से थाना क्षेत्रों में सधन पूछताछ की जारही है अन्य सुराग भी मिले हैं। जिले में पुलिस टीमों द्वारा मादक द्रव्यों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

पुलिस कप्तान अभिषेक आनंद ने बताया कि कार्यवाही के दौरान कुल 24 मादक द्रव्यों व नशें के कारोबार में लिप्त आरोपी किये गिरफ्तार, आरोपी तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हेतु महंगे और लक्झरी वाहनों फॉर्चुनर, रेनॉल्ट, विटारा, बलेनो, स्विफ़ट कार आदि का प्रयोग किया जारहा पाया गया है, तस्करी में प्रयुक्त 5 लक्झरी चार पहिया वाहन तथा 3 दो पहिया वाहन भी किये गये जप्त।

इस मौके पर एडिशनल एसपी गौतमसिंह सोलंकी, ग्रामीण एएसपी श्रीमती हेमलता कुरील, नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह एवं थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।