Open House System of Somanathan: अब बिना पूर्व अपॉइंटमेंट के Cabinet Secretary से केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भेंट कर सकते हैं!

362
Open House System of Somanathan

Open House System of Somanathan: अब बिना पूर्व अपॉइंटमेंट के Cabinet Secretary से केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भेंट कर सकते हैं!

नई दिल्ली: भारत सरकार के कैबिनेट सचिव के कार्यालय ने देश के अखिल भारतीय सेवाओं के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर बताया है कि अब बिना पूर्व अपॉइंटमेंट के केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उनसे भेंट कर सकते हैं!

Also Read: Recovery Idea : 15.62 लाख टैक्स वसूलने ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंची नगर निगम टीम!

Open House System के नाम से शुरू हुई इस प्रणाली में केंद्र और राज्य का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी सप्ताह में निर्धारित तीन दिन में निर्धारित समय में बिना पूर्व अपॉइंटमेंट के राष्ट्रपति भवन स्थित कैबिनेट सेक्रेटरी के कार्यालय में कैबिनेट सेक्रेटरी टी वी सोमनाथन से भेंट कर सकता हैं।

Also Read: Road Accident : सड़क हादसे में 5 की मौत, इनमें 3 पीजी डॉक्टर, एक की स्थिति गंभीर!

पत्र में यह भी कहा गया है कि आधिकारी जिस वाहन से आ रहे हैं उस वाहन का नंबर अगर पहले से उनके कार्यालय को फोन पर सूचित कर देंगे तो राष्ट्रपति भवन में सुरक्षा की दृष्टि से उनके प्रवेश में कोई दिक्कत नहीं होगी।